दिल्ली

delhi

आंध्र प्रदेश से भेजा गया 65 लाख रुपये का गांजा दिल्ली कस्टम ने पकड़ा

By

Published : Aug 6, 2021, 10:26 PM IST

दिल्ली में नशीले पदार्थों की तस्करी के मामले लगातर सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए दिल्ली कस्टम सतर्क है. इसी कड़ी में कस्टम के अधिकारियों ने शुक्रवार को आंध्र प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर के लिए भेजे गए गांजा की दो खेप जब्त की हैं.

Delhi Customs caught ganja worth Rs 65 lakh sent from Andhra Pradesh
दिल्ली कस्टम ने पकड़ा गांजा

नई दिल्ली:दिल्ली कस्टम के अधिकारियों ने गांजा की दो खेप जब्त की है. जिसे वाईजैग, आंध्र प्रदेश से दिल्ली-एनसीआर के लिए भेजा गया था. कस्टम की टीम ने 108 किलो और 176 किलो गांजे की दो कन्साइनमेंट को पकड़ा है. जिसकी कुल कीमत 65 लाख रुपये बताई जा रही है.

सूत्रों से वाईजैग, आंध्र प्रदेश से फाइन क्वालिटी के गांजा के कन्साइनमेंट की सूचना पर कस्टम के अधिकारियों ने इसे बरामद कर जब्त कर लिया, जिसकी कीमत 25 लाख रुपये बताई गई. इसके बाद सुरागों और सूचना के आधार पर 6 अगस्त को 2 और कन्साइनमेंट पकड़े गए. जिसमें 176 किलो गांजा बरामद हुआ. इसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Smuggling: 25 लाख के गांजा के साथ ट्रक चालक गिरफ्तार

कस्टम की टीम ने 1 सप्ताह के अंदर कुल 284 किलो गांजा की कन्साइनमेंट को पकड़ा है. जिसकी कुल कीमत 65 लाख रुपये है. इस मामले में कस्टम की टीम आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details