दिल्ली

delhi

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से लूट और छिनैती के मामले में दो गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2022, 1:36 PM IST

राजधानी दिल्ली में पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है. इस क्रम में पुलिस ने एक वाहन चोर के साथ द्वारका में चाकू के साथ शिकार की तलाश में घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

नई दिल्ली :दिल्ली के तिलक नगर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. उसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई. उसके खिलाफ स्नैचिंग के मामले में विभिन्न थानों में 15 आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंटी उर्फ साहिल उर्फ करण के रूप में हुई है. वह रघुवीर नगर इलाके का रहने वाला है.

वेस्ट जिले के डीसीपी के अनुसार तिलक नगर थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्यारेलाल, हेड कॉन्स्टेबल सनोज और हेड कॉन्स्टेबल दीपक तिलक नगर थाना के मुखर्जी पार्क नाले के पास पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान रात के अंधेरे में मोटरसाइकिल पर एक युवक को संदिग्ध रूप में देखा. पुलिस ने रुकने को कहा लेकिन मोटरसाइकिल सवार रुकने की बजाय भागने लगा. लेकिन पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया. जब मोटरसाइकिल की जांच की गई तो वह पंजाबी बाग इलाके से चोरी की निकली.

तिलक नगर में बदमाश गिरफ्तार

वेस्ट दिल्ली में दिनदहाड़े मारा चाकू

वेस्ट दिल्ली के चौखंडी इलाके में कबाड़ी का व्यवसाय करने वाले किशन अपनी दुकान के बाहर बैठकर पैसे गिन रहे थे. इसी दौरान एक बदमाश उनकी दुकान पर आता है और चाकू निकालकर उनसे पैसे की मांग करता है. जब उन्होंने पैसे देने से मना किया और शोर मचाने की कोशिश की तो बदमाश ने चाकू से हमला कर दिया. उसके बाद आसपास के लोगों ने शोर सुनकर भाग रहे आरोपी को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह वहां से फरार हो गया. पीड़ित किशन को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

वेस्ट दिल्ली में दिनदहाड़े मारा चाकू

चाकू के साथ शिकार की तलाश में घूम रहा था बदमाश

चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने की नीयत से इलाके में घूम रहे एक बदमाश को द्वारका नॉर्थ थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान सूरज उर्फ घारवाली उर्फ नेपाली के रूप में हुई है. वह ककरौला इलाके का रहने वाला है. उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद किया गया है. डीसीपी शंकर चौधरी के अनुसार ऑपेरशन बर्चस्व के तहत जिले की पुलिस टीम लगातार इलाके में पट्रोलिंग कर संदिग्धों से पूछताछ और सूत्रों को सक्रिय कर इलाके के बदमाशों के बारे में जानकारियों को लेकर उसकी पकड़ के लिए लगी रहती है.

चाकू के साथ शिकार की तलाश में घूम रहा था बदमाश

ये भी पढ़ें :सागरपुर में बच्चों के सामने महिला की चाकू गोदकर हत्या, CCTV में कैद

इसी क्रम में द्वारका नॉर्थ थाने के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप, रवि प्रकाश और कॉन्स्टेबल राजू राम की टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर संदिग्धों की जांच में लगे थे. इस दौरान जब वो द्वारका मोड़ के पास पहुंचे तो उन्हें सूत्रों से एक बदमाश के बारे में जानकारी मिली, जो हथियार के साथ वारदात को अंजाम देने की नीयत से द्वारका मोड़ आने वाला है. पुलिस ने ट्रैप लगाकर संदिग्ध युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने बताया कि उसे नशे की लत है. इसके लिए वो वारदात को अंजाम देता है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details