दिल्ली

delhi

दिल्ली हिंसा में कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या का आरोपी अलीगढ़ से गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2022, 4:35 PM IST

delhi news hindi
दिल्ली हिंसा मामला

दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली में साल 2020 में हुई हिंसा में कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या (constable ratan lal murder) का आरोपी मोहम्मद वसीम को गिरफ्तार कर लिया गया है. अदालत ने वसीम को भगोड़ा घोषित कर दिया था. आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश स्थित अलीगढ़ से गिरफ्तार किया है.

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली हिंसा (Delhi Violence) में हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के आरोपी वसीम को दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच (delhi crime branch police) ने हिंसा के दो साल बाद गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि डीसीपी क्राइम ब्रांच की टीम ने अलीगढ़ से रविवार को गिरफ्तार किया है. रतन लाल की हत्या के मामले में कोर्ट ने वसीम को भगोड़ा घोषित कर दिया था.

बता दें कि 24 फरवरी 2020 की सुबह चांद बाग में मुख्य रोड पर 100 से अधिक महिलाएं सीएए के विरोध में सड़क जाम कर धरने पर बैठ गई थीं. उन्हें हटाने के लिए डीसीपी दोपहर करीब एक बजे वहां पहुंचे थे, तभी सैकड़ों उपद्रवियों ने डीसीपी और उनके साथ आए पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर पथराव कर दिया था. इस हमले में डीसीपी अमित शर्मा और एसीपी अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पुलिसकर्मियों ने जान पर खेलकर उन्हें वहां से निकाला था.

ये भी पढ़ें :हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल के परिजनों को एक साल बाद भी नहीं मिला मुआवजा

इसी हिंसा में खजूरी खास एसीपी कार्यालय में बतौर रीडर के पद पर तैनात हेड कांस्टेबल रतन लाल को उपद्रवियों ने गोली मार दी . उन्हें पत्थरों से भी हमला हुआ था। उन्हें गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के मामले में दयालपुर थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी. रतन लाल की हत्या में शामिल कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इस मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है, आरोप पत्र में 17 लोगों को आरोपी बनाया गया है .

ABOUT THE AUTHOR

...view details