दिल्ली

delhi

फरलो लेकर फरार हुआ हत्या का दोषी गिरफ्तार, सात साल से था फरार

By

Published : Jul 30, 2022, 11:42 AM IST

27 अप्रैल 2000 को लूट और हत्या का एक मामला मंदिर मार्ग थाने में दर्ज किया गया था. शिकायत पवन कुमार सोनी नामक शख्स ने की थी. उसने बताया था कि वह भगत सिंह मार्ग होते हुए अपने घर जा रहा था. उसी दौरान उसने एक बंद कमरे से शोर की आवाज सुनी. जब फ्लैट के अंदर घुसे तो दलजीत कौर खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी. उन्होंने एक व्यक्ति को चाकू के साथ पकड़ा था. आराेपी काे काेर्ट ने सजा सुनायी. इस मामले में 2015 में उसे 15 दिन की फरलो मिली थी.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल से फरलो लेकर फरार हुए हत्या के दोषी को सात साल बाद क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. आरोपी ने लूटपाट के दौरान मंदिर मार्ग इलाके में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में अदालत ने उसे सजा सुनाई थी. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की जानकारी जेल प्रशासन को दे दी है. डीसीपी अमित गोयल के अनुसार 27 अप्रैल 2000 को लूट और हत्या का एक मामला मंदिर मार्ग थाने में दर्ज किया गया था.

यह शिकायत पवन कुमार सोनी नामक शख्स ने की थी. उसने बताया था कि वह भगत सिंह मार्ग होते हुए अपने घर जा रहा था. उसी दौरान उसने एक बंद कमरे से शोर की आवाज सुनी. वहां पर कुछ लोग एकत्रित हो गए. उन्होंने फ्लैट का दरवाजा तोड़ा. यह फ्लैट दलजीत कौर नामक महिला का था. वह जब फ्लैट के अंदर घुसे तो दलजीत कौर खून से लथपथ हालत में पड़ी हुई थी. उन्होंने एक व्यक्ति को चाकू के साथ पकड़ा था.


आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया था. आरोपी की पहचान करण सिंह मंडल के रूप में की गई थी जो पश्चिम बंगाल के मिदनापुर का रहने वाला था. इस घटना में दलजीत की मौके पर ही मौत हो गई थी. ट्रायल के बाद उसे उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी. इस मामले में 2015 में उसे 15 दिन की फरलो मिली थी. इसके बाद से वह फरार चल रहा था. क्राइम ब्रांच की टीम फरार चल रहे बदमाशों को लेकर काम कर रही थी. इस दौरान हवलदार सूर्य देव को सूचना मिली कि करण सिंह मंडल फरलो लेकर फरार हो रखा है.

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली पुलिस ने डकैती के मामले में बदमाश को किया गिरफ्तार, पांच साल से था फरार

बीते सात साल से पुलिस को उसकी तलाश है. वह कुछ समय से उत्तरी दिल्ली इलाके में रह रहा है. जांच में पता चला कि वह 31 अक्टूबर 2015 को तिहाड़ जेल से बाहर निकला था. उसे डीजी की तरफ से 15 दिन के लिए फरलो मिली थी. 15 नवंबर को उसे सरेंडर करना था. इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी उमेश बर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर राकेश शर्मा और एसआई उदयवीर की टीम ने करण सिंह को मजनू का टीला इलाके से गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह फरलो लेकर फरार होने के बाद उड़ीसा, पंजाब, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में छिप रहा था. वह किराए के मकान में रहता था और कुछ ही दिनों में ठिकाना बदल लेता था. उसने पश्चिम बंगाल से अपनी पढ़ाई की है. 1999 में नौकरी की तलाश में वह दिल्ली में आया था. वह एक केबल ऑपरेटर के पास अलकनंदा में काम करता था. उसने लूटपाट के लिए महिला की हत्या कर दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details