दिल्ली

delhi

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,311 मामले सामने आए, संक्रमण दर 13 फीसदी के पार

By

Published : Aug 6, 2022, 10:43 PM IST

दिल्ली कोरोना

दिल्ली में कोविड-19 के मामले (covid-19 cases in Delhi) एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,311 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 13.84 फीसदी दर्ज की गई है

नई दिल्ली:दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,311 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 13.84 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते एक मरीज की जान चली गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 7349 हो गई है. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2311 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 13.84 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 7349 हो गई है और बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते एक मरीज की जान चली गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,326 हो गई है. वहीं 4,586 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 470 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 155 मरीज आईसीयू, 127 मरीज ऑक्सीजन और 15 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

कॉपी

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 16,702 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 11,773 आरटी पीसीआर और 4,929 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 217 हो गई है.



ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details