दिल्ली

delhi

Delhi Corona : बीते 24 घंटे में 2,272 मामले, 20 लोगों की गई जान

By

Published : Feb 4, 2022, 8:25 PM IST

Updated : Feb 4, 2022, 8:36 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2,272 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.85 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 20 लोगों की जान चली गई है.

दिल्ली कोरोना अपडेट
दिल्ली कोरोना अपडेट

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोविड-19 के मामले लगातार अब धीरे-धीरे कम हो रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 2,272 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.85 फ़ीसदी दर्ज की गई है. इस दौरान 20 लोगों की जान चली गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 4166 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. फिलहाल अस्पतालों में 1200 मरीज भर्ती हैं.

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड-19 के 2,272 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 3.85 फ़ीसदी दर्ज की गई है. कोविड - 19 सक्रिय मरीजों की संख्या 11,716 पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 20 मरीजों की जान चली गई है. जिसके बाद कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 25,952 हो गया है.

दिल्ली कोरोना अपडेट

इसके अलावा फिलहाल 8,170 मरीज होम आइसोलेशन में है. दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 1,200 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 460 मरीज आईसीयू, 94 मरीज वेंटिलेटर और 304 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 59,036 से टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 47,779 आरटीपीसीआर और 11,257 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. वहीं कंटेंमेंट ज़ोन की संख्या अब 32,780 हो गई है.

Last Updated :Feb 4, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details