दिल्ली

delhi

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले 686 आए सामने, संक्रमण दर 4 फीसदी के पार

By

Published : Jul 20, 2022, 9:43 PM IST

राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे है. दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 686 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2153 हो गई है.

delhi corona update news
दिल्ली कोरोना अपडेट

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 686 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.74 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 2153 हो गई है. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.


संक्रमण दर 4.74 फीसदी दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 2153 हो गई है. राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 के चलते किसी भी मरीज की जान नहीं गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,296 पर बरकरार है. वहीं 1,349 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 131 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 35 मरीज आईसीयू, 33 मरीज ऑक्सीजन और 7 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.

आज का कोरोना रिपोर्ट
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 14,475 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 11,512 आरटी पीसीआर और 4,987 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 185 हो गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details