दिल्ली

delhi

दिल्ली कोरोना : 24 घंटे में 368 नए मामले, संक्रमण दर 1.74 फीसदी

By

Published : Jun 1, 2022, 9:01 PM IST

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 368 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 1.74 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1,567 दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,210 पर बरकरार है.

delhi corona report
delhi corona report

नई दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 368 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 1.74 फीसदी दर्ज की गई है. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में 1,567 सक्रिय मरीजों की संख्या दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है.



बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 368 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण दर 1.74 फीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या में भी अब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1,567 दर्ज की गई है. वहीं इस दौरान राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,210 पर बरकरार है.

दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना रिपोर्ट.

वहीं 1,131 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 81 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 23 मरीज आईसीयू, 23 मरीज ऑक्सीजन और दो मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 21,147 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 14,908 RT-PCR और 6269 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 315 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details