दिल्ली

delhi

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट के साथ अस्पतालों में मरीजों की गिनती भी कम हुई

By

Published : Jan 18, 2022, 3:51 PM IST

नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के बुराड़ी समेत कई इलाकों में अब कोरोना की लहर थमने लगी है. इस हफ्ते राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद घट रही है. दिल्ली में संक्रमण कम होने के साथ ही अस्पतालों में मरीजों की तादाद भी घट रही है.

decline-in-rate-of-corona-infection-in-delhi-number-of-patients-in-hospitals-also-decreased
decline-in-rate-of-corona-infection-in-delhi-number-of-patients-in-hospitals-also-decreased

नई दिल्ली : नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली के बुराड़ी समेत कई इलाकों में अब कोरोना की लहर थमने लगी है. इस हफ्ते राजधानी में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद घट रही है. पिछले हफ्ते करीब 30000 मामले रोज सामने आ रहे थे, लेकिन अब ये आकंड़ा घटकर 12000 प्रतिदिन हो गया है. ये एक अच्छी बात है कि कोरोना की तीसरी लहर मद्धिम पड़ रही है, लेकिन अब भी एहतियात बरतने की जरूरत है. क्योंकि ओमीक्रोन के खतरे कम नहीं हुए हैं. संक्रमण के मामले भले ही कम हुए हैं, लेकिन कमजोर इम्यूनिटी वालों की मौतें अब भी हो रही हैं.

ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए बुराड़ी अस्पताल के डॉक्टर आशीष गोयल ने बताया कि जब दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अपने चरम पर थी. उस समय बुराड़ी अस्पताल में भर्ती मरीजों की तादाद भी ज्यादा थी. उस समय 40 मरीज अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन अब धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण की दर में कमी आने से अस्पताल में मरीजों की तादाद मजह 10 रह गई है.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट के साथ अस्पतालों में मरीजों की गिनती भी कम हुई

बीते हफ्ते रोज 5-6 कोरोना संक्रमित मरीज अस्पताल में भर्ती हो रहे थे, लेकिन अब एक या दो ही मरीज अस्पताल में भर्ती होने के लिए आ रहे हैं. संक्रमण की दर कम होने से टेस्टिंग के लिए आने वालों की गिनती में भी कमी आई है. हालांकि सीनियर सिटीजन और हेल्थ वर्कर बड़ी तादाद में बूस्टर डोज लगवाने के लिए आ रहे हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर में गिरावट के साथ अस्पतालों में मरीजों की गिनती भी कम हुई


इसे भी पढ़ें :कोरोना का बूस्टर डोज लगवाने पहुंचे सीनियर सिटीजन, दिखा उत्साह
डॉ. आशीष गोयल ने बताया कि बूस्टर डोज लगवाना लोगों के लिए बेहद जरूरी है. भविष्य में किसी को नहीं मालूम कि चौथी लहर किस तरह की होगी और कितनी खतरनाक होगी. लिहाजा इससे बचाव के लिए लोगों को बूस्टर डोज लगवानी चाहिए. उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ाती है. बूस्टर डोज दुनिया के ज्यादातर विकसित देशों में लगाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details