दिल्ली

delhi

सुल्तानपुरी में नाबालिग लड़की का फांसी के फंदे लटकता शव मिला, हत्या की आशंका

By

Published : Feb 22, 2022, 9:51 PM IST

राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. मंगलवार सुबह एक नाबालिग लड़की का फांसी के फंदे लटका हुआ शव मिला. पुलिस ने शव को संजय गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

हत्या की आशंका
हत्या की आशंका

नई दिल्ली:बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी A2 ब्लॉक में एक नाबालिग लड़की का शव फांसी के फंदे से लटका मिला. पीड़ित परिवार ने बताया कि नाबालिग लड़की ने एक शख्स से शादी कर उसी के साथ सुल्तानपुरी में रह रही थी. परिजनाें ने आराेप लगाया कि लड़की अपनी मां को फोन पर बताया था कि उसका पति रोज ही उसके साथ मारपीट करता है. मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. उसे घर भी जाने नहीं देता था. जिससे वह परेशान थी.

सुल्तानपुरी में नाबालिग लड़की का फांसी के फंदे लटकता शव मिला

परिजनाें कि माने तो उसकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. परिजनाें ने आरोप लगाया कि जिस शख्स के साथ उनकी लड़की रह रही थी उसी ने उसे मार कर फांसी के फंदे से लटका दिया होगा. सुलतान पुरी थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में भेज दिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंःबुराड़ी में हत्या के बाद शव के साथ सेक्स करने का आराेपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details