दिल्ली

delhi

कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के मद्देनजर आज DDMA की अहम बैठक

By

Published : Nov 29, 2021, 11:54 AM IST

दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने कोरोना के नए वेरिएंट Omicron को लेकर आज बैठक बुलाई है. इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने जैसे कदम उठाने पर फैसला लिया जा सकता है.

corona new variants omicron
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से बचाव को लेकर बैठक

नई दिल्ली : कोरोना के नए वेरिएंट Omicron के मद्देनजर क्या एहतियात बरती जाए, यह तय करने के लिए दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (DDMA) की अहम बैठक बुलाई गई है. बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) समेत दिल्ली सरकार के तमाम आला अधिकारी और विशेषज्ञ मौजूद रहेंगे. साथ ही इस बैठक में नागरिक उड्डयन मंत्रालय (ministry of civil aviation) के प्रतिनिधि भी शामिल हो सकते हैं.

इस बैठक में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट (RT-PCR Test) और दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना, जिम्बाब्वे और हांगकांग आदि के यात्रियों को क्वारंटीन करने जैसे कदम उठाने पर फैसला लिया जा सकता है.

ये भी पढ़ें :Corona New Strain Omicron : केजरीवाल ने पीएम को लिखा पत्र, कहा- बचाव के लिए रोकी जाएं उड़ानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details