दिल्ली

delhi

Delhi: नर्सरी से कक्षा आठ तक सप्ताह में एक दिन खुले स्कूल, DCPCR ने LG अनिल बैजल को लिखा पत्र

By

Published : Oct 12, 2021, 9:55 AM IST

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण (Delhi Commission for Protection of Child Rights) आयोग के अध्यक्ष ने उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने स्कूल-आंगनबाड़ी खोलने को लेकर विचार करने का अनुरोध किया है.

Delhi Commission for Protection of Child Rights Chairperson writes to Delhi Lt Gov anil baijal
Delhi Commission for Protection of Child Rights Chairperson writes to Delhi Lt Gov anil baijal

नई दिल्ली: दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (DCPCR) के अध्यक्ष ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lt Gov anil baijal) को पत्र लिखा है. लेटर में उन्होंने स्कूल-आंगनबाड़ी खोलने को लेकर विचार करने का अनुरोध किया है.

ट्वीट.

डीसीपीसीआर (Delhi Commission for Protection of Child Rights) ने कहा कि नर्सरी से कक्षा आठ तक के छात्रों को सप्ताह में कम से कम दो दिन और सभी बच्चों के लिए आंगनबाड़ी सप्ताह में कम से कम एक बार खुले.

पत्र.
पत्र.

बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से जो पत्र लिखा गया है, उसमें यह कहा गया है कि लगातार स्कूल बंद होने से बच्चों पर बुरा असर पड़ा है. शुरुआत में सप्ताह में कम से कम दो दिनों के लिए ही स्कूल खोला जाए और आंगनबाड़ी केंद्र सप्ताह में कम से कम एक दिन खुले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details