दिल्ली

delhi

चेन्नई कस्टम ने बरामद किया 20 लाख का गोल्ड

By

Published : Dec 25, 2021, 10:18 AM IST

चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ने 447 ग्राम गोल्ड बार बरामद किया है. स्मगल कर लाये गए इस गोल्ड की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है.

गोल्ड बार बरामद किया
गोल्ड बार बरामद किया

नई दिल्लीःचेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम ने 447 ग्राम गोल्ड बार बरामद किया है. स्मगल कर लाये गए इस गोल्ड की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है. ये सोना दुबई से चेन्नई आने वाली फ्लाइट से बरामद किया गया है.

दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार, कस्टम अधिकारियों को दुबई से गोल्ड की तस्करी कर लाये जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए दुबई से चेन्नई आने वाली फ्लाइट नंबर 6E-66 की तलाशी के दौरान फ्लाइट के टॉयलेट से गोल्ड बार बरामद किया गया. कस्टम ने बरामद गोल्ड को जब्त कर, मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details