दिल्ली

delhi

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले 1094 पहुंचा, सक्रिय मरीजों की संख्या 3,705 हुई

By

Published : Apr 23, 2022, 8:46 PM IST

दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,094 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.82 फीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि इसे पहले 10 फरवरी को कोविड - 19 के 1,104 केस सामने आए थे.

कोरोना
कोरोना

नई दिल्ली: दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,094 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 4.82 फीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि इसे पहले 10 फरवरी को कोविड - 19 के 1,104 केस सामने आए थे. मालूम हो कि 4 अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है. इसके अलावा अप्रैल माह में कोरोना मरीजों की संख्या तीसरी बार एक हज़ार के पार गई है.

बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1094 नए मामले सामने आए हैं. वहीं संक्रमण दर 4.82 फीसदी दर्ज की गई है. इसके अलावा 18 अप्रैल को संक्रमण दर 7.72 फीसदी दर्ज की गई थी जोकि अप्रैल माह में सबसे अधिक है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब करीब चार हज़ार के पास पहुंच गई है. बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3,705 दर्ज की गई है. मालूम हो कि 13 फरवरी को कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 3,926 दर्ज की गई थी.

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के बीच नहीं मिला कोई नया वेरिएंट


वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से दो मरीजों की जान गई है. जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,166 पर पहुंच गई है. वहीं 2,532 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 101 मरीज भर्ती हैं. जिसमें 29 मरीज आईसीयू, 23 मरीज ऑक्सीजन और 4 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं.
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 22,714 टेस्ट किए गए हैं. जिसमें 13,748 आरटी पीसीआर और 8,966 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 647 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details