दिल्ली

delhi

दिल्ली में कोरोना लगातार दूसरे दिन 500 के पार

By

Published : Apr 18, 2022, 10:11 PM IST

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. लगातार दूसरे दिन एक दिन में 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए. अब दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 1769 हो गई है.

corona-cases-increasing-in-delhi
corona-cases-increasing-in-delhi

नई दिल्ली :दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. करीब दो माह बाद दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 501 मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर भी करीब तीन माह बाद 7.72 फीसदी दर्ज की गई है. बता दें कि इसे पहले 20 फरवरी को कोविड-19 के 570 केस सामने आए थे. मालूम हो कि चार अप्रैल से संक्रमण दर एक फीसदी से अधिक बनी हुई है.


बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 501 नए मामले सामने आए हैं. मालूम हो कि 20 फरवरी के बाद इतने केस आए हैं. 20 फरवरी को कोविड-19 के 570 केस सामने आए थे. वहीं संक्रमण दर 7.72 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं 28 जनवरी को संक्रमण दर 8.60 फीसदी दर्ज की गई थी. इसके अलावा सक्रिय मरीजों की संख्या डेढ़ हजार के पार हो गई है, जिसके बाद बीते 24 घंटे में दिल्ली कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 1729 दर्ज की गई है. इससे पहले एक मार्च को सक्रिय मरीजों की संख्या 1,769 दर्ज की गई थी.

दिल्ली सरकार ने जारी की कोरोना रिपोर्ट.

वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज की जान नहीं गई है, जिसके बाद मरने वालों की कुल संख्या 26,160 पर बरकरार है. वहीं 1,188 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 81 मरीज भर्ती हैं, जिसमें नौ मरीज आईसीयू, 12 मरीज ऑक्सीजन और एक मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 6492 टेस्ट किए गए हैं जिसमें 5,219 आरटी पीसीआर और 1,273 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 623 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details