दिल्ली

delhi

दिल्ली में कोरोना के 160 नए मामले आए सामने

By

Published : Apr 9, 2022, 9:45 PM IST

Updated : Apr 9, 2022, 10:12 PM IST

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 160 नए मामले सामने आए. संक्रमण दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 581 हो गई है.

corona-cases-in-delhi
corona-cases-in-delhi

नई दिल्ली :दिल्ली में कोविड-19 के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं. बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 160 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं लगातार छठे दिन संक्रमण दर एक फ़ीसदी से अधिक बनी हुई है. बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 1.55 फीसदी दर्ज की गई है.


बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 160 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमण दर 1.55 फ़ीसदी दर्ज की गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या अब 581 हो गई है. वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में कोविड-19 से एक भी व्यक्ति की जान नहीं गई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या 26,156 बरकरार है. वहीं 399 मरीज फिलहाल होम आइसोलेशन में हैं. इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 54 मरीज भर्ती हैं, जिसमें 10 मरीज ICU और 12 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं.

दिल्ली कोरोना रिपोर्ट
बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 10,312 टेस्ट किए गए हैं, जिसमें 5,971 आरटी पीसीआर और 4,341 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल है. इसके अलावा कंटेनमेंट जोन की संख्या 804 हो गई है.
Last Updated : Apr 9, 2022, 10:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details