दिल्ली

delhi

दिल्ली के मटियाला गांव में जागरूकता से घटे कोरोना संक्रमण के मामले

By

Published : May 14, 2021, 7:40 AM IST

Updated : May 14, 2021, 7:48 AM IST

राजधानी दिल्ली के मटियाला गांव में जागरूकता के बाद कोरोना के मामले घटने लगे हैं. लॉकडाउन के पालन और टीकाकरण के प्रति जागरूकता ने इस गांव में कोरोना की रफ्तार को काबू कर लिया है.

corona cases decreasing in delhi matiala village
जागरूकता से घटे कोरोना संक्रमण के मामले

नई दिल्ली:कोरोना संक्रमण के मामले कई दिनों तक बढ़ने के बाद अब धीरे-धीरे कम होने लगे हैं. राजधानी में कोरोना संक्रमण की थमती रफ्तार की सबसे बड़ी वजह जागरूकता है, जिसने कोरोना के कहर को कमजोर करने की कोशिश की है.

जागरूकता से घटे कोरोना संक्रमण के मामले

साउथ वेस्ट दिल्ली के मटियाला गांव में भी कुछ ऐसी ही जागरूकता फैलाई जा रही है. जिसमें लोग साथ निभा रहे हैं. स्थानीय निवासी सुरेन्द्र मटियाला ने बताया कि यहां लॉकडाउन का बखूबी पालन किया जा रहा है. साथ ही लोगों को वैक्सीनेशन के भी जागरूक कर रहे हैं.

इस जागरूकता का आलम ये है कि 45 साल से ऊपर के तकरीबन 70 प्रतिशत लोगों का यहां टीकाकरण हो चुका है. जिन लोगों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है. उन्हें जागरूक कर वैक्सीनेशन सेंटर तक भी पहुंचाया जा रहा है. यानी इसी तरह की जागरूकता अगर अन्य क्षेत्रों में लोग दिखाएं तो कोरोना संक्रमण की चेन तेजी से टूटने लगेगी.

Last Updated :May 14, 2021, 7:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details