दिल्ली

delhi

कांग्रेस का सुल्तानपुरी में सत्याग्रह, कहा- अग्निपथ स्कीम वापसी तक चलता रहेगा आंदोलन

By

Published : Jun 27, 2022, 4:51 PM IST

कांग्रेस का दिल्ली में अग्निपथ स्कीम के विरोध में सत्याग्रह
कांग्रेस का दिल्ली में अग्निपथ स्कीम के विरोध में सत्याग्रह ()

उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी में सोमवार को कांग्रेस ने अग्निपथ योजना के विरोध में सत्याग्रह का आयोजन किया. कांग्रेस के पूर्व विधायक जयकिशन के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने इस प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उनका कहना था कि जब तक मोदी सरकार अग्निपथ योजना को वापस लेने की घोषणा नहीं करती, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.

नई दिल्ली :केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस ने उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के सुल्तानपुरी जलेबी चौक पर सोमवार को सत्याग्रह किया. इसमें पूर्व कांग्रेसी विधायक जयकिशन के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया हिस्सा लिया. प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. कई जगहों पर दिल्ली पुलिस के जवान को तैनात किया गया था. प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि जब तक मोदी सरकार इस योजना को वापस नहीं लेती है, तब तक कांग्रेस का यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक नेता जयकिशन ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. जयकिशन ने कहा कि मोदी सरकार ने इस योजना के माध्यम से देश के युवाओं को छलने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरुआत से ही अग्निपथ योजना के खिलाफ है. अगर मोदी सरकार इस फैसले को वापस नहीं लेती है, कांग्रेस का प्रदर्शन ऐसे ही चलता रहेगा. उन्होंने कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेना पड़ा था, उसी तरह केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को भी वापस लेना पड़ेगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में क्यों जीती 'आप', जानिए क्या है बीजेपी की हार की वजह ?

बता दें, मोदी सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार को घेरने का काम कर रही है. लगातार हाशिए पर आ रही कांग्रेस इस मुद्दे पर युवाओं का साथ लेकर अपना जनाधार बटोरने का भी प्रयास कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस योजना को लेकर उसका विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जाएगा और आने वाले दिनों में दिल्ली के कई इलाकों में सत्याग्रह का आयोजन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details