दिल्ली

delhi

केजरीवाल की शराब नीति का विरोध, कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 15, 2022, 2:24 PM IST

दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नई शराब नीति के विरोध में प्रर्दशन किया.

congress protest against delhi government liquor policy
congress protest against delhi government liquor policycongress protest against delhi government liquor policy

नई दिल्ली : दिल्ली में सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई शराब नीति का विरोध किया. इस दौरान लोगों ने बताया कि केजरीवाल दिल्ली की जनता का घर तबाह कर रहे हैं. लोगों को मुफ्त में शराब बांटी जा रही है, शराब पीने या ठेके पर शराब खरीदने की उम्र भी कम कर दी गई है.

ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिल्ली के लोगों को बर्बाद करने में दिल्ली सरकार अहम रोल निभा रही है. इसकी वजह से शराब की दुकानों पर हर जगह लंबी लाइनें देखने को मिलती हैं. अब सड़क से गुजरने वाली महिलाओं को डर लगता है कि उसके साथ कोई घटना न हो जाए, क्योंकि दिल्ली की सड़कों पर लोग शराब के नशे में घूमते हैं.

केजरीवाल की शराब नीति का कांग्रेस कर रही विरोध
कार्यकर्ताओं का कहना है कि दिल्ली में लगातार महंगाई बढ़ रही है उस पर सरकार का ध्यान नहीं है. लेकिन लोगों को शराब फ्री में बाटी जा रही है. दिल्ली से नशाखोरी कम करने पर सरकार काम नहीं कर रही है. दिल्ली में शराब नीतियों का विरोध किया जा रहा है. मुख्यमंत्री चुनावी राज्यों में अपने भाषण में पंजाब को नशा मुक्त करने की बात करते हैं. लेकिन दिल्ली में नशाखोरी बढ़ रही है. सरकार दिल्ली की जनता के साथ दोगला व्यवहार कर रही है.गले में शराब की खाली बोतल लेकर आए शख्स ने बताया कि दिल्ली सरकार समाज के हर वर्ग के लोगों तक शराब की बोतल पहुंचा रही है. इसकी वजह से घर में लड़ाई भी हो रही है. इन सब के लिए केजरीवाल जिम्मेदार है. अब दिल्ली कांग्रेस के नेतृत्व में पहुंचे प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सरकार की फ्री शराब बाटने के चक्कर में न पड़ें. लोगो के लिए दूध की दुकान खोलें, सस्ता डीजल दें, जिससे लोगों का भला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details