दिल्ली

delhi

AAP में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेता

By

Published : May 11, 2022, 10:41 PM IST

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेता
आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेता ()

आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने टोपी और पटका पहनाकर कांग्रेस के कई नेताओं को पार्टी में शामिल किया. इस सूची में कांग्रेस नेता संजय गहलोत, भारत भूषण, राजेश कुमार, मोहित प्राचा और विकास उज्जैनवाल रहे.

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने बुधवार को कांग्रेस नेता संजय गहलोत, भारत भूषण, राजेश कुमार, मोहित प्राचा और विकास उज्जैनवाल सहित आम आदमी पार्टी के सैकड़ों अन्य साथियों को टोपी और पटका पहनाकर शामिल किया. इस दौरान दुर्गेश पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति से प्रभावित होकर न सिर्फ दिल्ली से, बल्कि पूरे देश के विभिन्न क्षेत्रों और अलग-अलग पार्टियों से लगातार लोग आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.

एडवोकेट संजय गहलोत कांग्रेस से निगम पार्षद रह चुके हैं. चुनाव के दौरान इंद्रपुरी वॉर्ड के उम्मीदवार रहे हैं. लॉ सेंटर के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं. युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख दलित नेता भी रहे हैं. एडवोकेट भरत भूषण युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष रहे हैं. करोलबाग के युवा कांग्रेस अध्यक्ष रहे हैं. लॉ सेंटर के पूर्व अध्यक्ष भी हैं.

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के कई नेता
राजेश कुमार जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे हैं. वाल्मीकि समाज इंद्रपुरी के अध्यक्ष भी हैं. साथ ही इनके अन्य कांग्रेस साथी लालजी ठाकुर, गोपाल परैवा, प्रेम खुराना और सुनील कुमार ने भी आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली. मोहित प्राचा करोलबाग से युवा कांग्रेस जिला महासचिव हैं और विकास उज्जैनवाला दिल्ली युवा कांग्रेस सदस्य हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details