दिल्ली

delhi

कांग्रेस नेताओं ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि, पूर्व सीएम के काम गिनवाए

By

Published : Jul 20, 2020, 5:33 PM IST

Updated : Jul 20, 2020, 5:46 PM IST

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की पुण्यतिथि पर कांग्रेसी नेता सभी 70 विधानसभा में अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस दौरार सभी जगह कांग्रेस नेताओं ने उसकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

Sheila Dixit death anniversary
शीला दीक्षित

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की लगातार 3 बार मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित की आज पहली पुण्यतिथि है. आज ही के दिन NFC के फोर्टिस अस्पताल में बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था. शीदा दीक्षित की पुण्यतिथि पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक दत्त ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली वासियों के लिए जो काम किया है, वह अब तक कोई पार्टी नहीं कर पाई.

दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि केजरीवाल झूठ बोलते हैं. केजरीवाल सिर्फ प्रचार करते हैं. जनता के लिए काम नहीं करते हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस का कहर जारी है. इसके बाद भी दिल्ली में दिल्ली में जो अस्पताल बनकर तैयार हैं केजरीवाल उनका उद्घाटन नहीं कर रहे हैं.

अंबेडकर नगर अस्पताल पर क्या बोले दिल्ली कांग्रेस उपाध्यक्ष

अंबेडकर नगर अस्पताल में दोबारा लगाएं उनके नाम की पट्टिका

अंबेडकर नगर में बनाए गए अस्पताल पर अभिषेक दत्त ने कहा कि इसका शिलान्यास शीला दीक्षित ने अपने कार्यकाल में किया था, लेकिन केजरीवाल सरकार ने उनके नाम के लगे हुए पत्थर को भी हटा दिया. उन्होंने मांग की कि केजरीवाल सरकार जल्द से जल्द अस्पताल को शुरू करवाए और शीला दीक्षित के नाम का जो पत्थर हटाया गया है उसे दोबारा लगवाया जाए.

15 साल मुख्यमंत्री रहने वालीं इकलौती महिला

उन्होंने कहा कि देश में सबसे लंबे समय तक लगातार मुख्यमंत्री चुनी जाने वालीं शीला दीक्षित एकमात्र महिला नेता थीं. शीला दीक्षित ने 1998 से 2013 तक तीन चुनाव जीते थे और वो लगातार 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं. 2014 में उन्हें केरल का राज्यपाल भी बनाया गया था. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि 2010 में उन्हीं के नेतृत्व में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का सफल आयोजन किया गया. दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली मेट्रो भी शीला दीक्षित की ही देन है. इसके अलावा उनके कार्यकाल के दौरान शहर में फ्लाईओवर का नेटवर्क तेजी से फैला, जिससे ट्रैफिक से निपटने में काफी मदद मिली.

महरौली में भी शीला दीक्षित को नमन

महरौली में भी कांग्रेस नेताओं ने किया नमन

इसके अलावा साउथ दिल्ली के महरौली में भी कांग्रेसी नेताओं ने पूर्व सीएम स्वर्गीय शीला दीक्षित को फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस नेताओं ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि दिल्ली की जननी शीला दीक्षित थीं. शीला दीक्षित दिल्ली की मां के समान थीं. शीला दीक्षित ने दिल्ली को उसी तरीके सजाया है जिस तरीके से एक मां, एक महिला अपने घर को सजाती है.

शीला दीक्षित ने चमकाई दिल्ली

इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब पूरी दुनिया की निगाहें दिल्ली पर हुआ करती थीं, तब शीला दीक्षित दिल्ली की मुख्यमंत्री होती थीं. शीला दीक्षित ने दिल्ली को चमका दिया था. राजधानी दिल्ली में मेट्रो, फ्लाईओवर का सारा काम शीला दीक्षित के कार्यकाल में हुआ है और दिल्ली अपनी मां को कैसे भूल सकती है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details