दिल्ली

delhi

द्वारका: सड़क हादसों के कारण आम सड़क बनी 'मौत की सड़क'

By

Published : Nov 5, 2020, 2:34 PM IST

द्वारका सेक्टर 16B स्थित ओल्ड पुलिस चौकी से ककरोला गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग आना-जाना करते हैं. लेकिन इसकी खस्ता हालत के कारण ना सिर्फ लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है.

Common road becomes road of death due to road accidents in dwarka
द्वारका की सड़क

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका सेक्टर 16B स्थित ओल्ड पुलिस चौकी से ककरोला गांव जाने वाली मुख्य सड़क पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग आना-जाना करते हैं. लेकिन इसकी खस्ता हालत के कारण ना सिर्फ लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है, बल्कि हर समय बड़ी सड़क दुर्घटना की भी संभावना बनी रहती है.

आम सड़क बनी "मौत की सड़क"
बता दें कि यहां इस सड़क पर छोटे-बड़े कई गड्ढे हैं, जिनसे गिट्टी और धूल मिट्टी लगातार निकल रही है. ऐसे में गिट्टियों से होकर गुजरने वाले दोपहिया वाहन अक्सर फिसल जाते हैं, जिसके कारण वाहन चालक चोटिल भी हो जाते हैं. वहीं सड़क पर उड़ने वाली धूल मिट्टी के कारण जहां लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है. वहीं गाड़ी चलाते समय आंखों में धूल मिट्टी पड़ने के कारण वाहन चालक ठीक तरह से देख नहीं पाते और अनियंत्रित होकर भी गिर जाते हैं.



हादसों के कारण आम सड़क लगने लगी मौत की सड़क

लोगों के अनुसार इस सड़क पर लगातार हो रहे हादसों के कारण उन्हें अब यह सड़क कोई आम सड़क नहीं बल्कि मौत की सड़क लगने लगी है. स्थानीय निवासी प्रेम सिंह ने बताया कि इस सड़क की हालत के कारण यहां आए दिन दो से तीन एक्सीडेंट जरूर होते हैं. लेकिन फिर भी लोग अपनी मजबूरी के चलते इसी सड़क से आना-जाना करते हैं. क्योंकि इसके अलावा उनके पास कोई दूसरा रास्ता नहीं है. स्थानीय लोगों की प्रशासन से यही गुहार है कि वह रोजाना हो रहे सड़क हादसों की ओर गौर करें और इस सड़क को जल्द से जल्द दोबारा से बनवाए. क्योंकि सड़क की हालत दिन पर दिन और खराब होती जा रही है. जिसके कारण कभी भी बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details