दिल्ली

delhi

सीएम केजरीवाल ने टोक्यो ओलंपिक में मेडल लाने और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

By

Published : Apr 5, 2022, 10:22 PM IST

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भारत के लिए मेडल लाने वाले और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टोक्यो ओलम्पिक 2020 में भारत के लिए मेडल लाने वाले और देश का प्रतिनिधित्व करने वाले दिल्ली के खिलाड़ियों को सम्मानित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे देश में प्रतिभा की कमी नहीं है कहीं ना कहीं सरकारें अपना काम ठीक से नहीं कर पाईं. उस कमी को अब अपने को पूरा करना है. वहीं इस कार्यक्रम में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे. जहां पर उन्होंने कहा कि जब लोग खिलाड़ियों को खिलाड़ी नहीं मानते, उस समय से ही केजरीवाल सरकार उनके साथ खड़ी होती है. उन्होंने कहा कि यदि हम खिलाड़ियों से 24 कैरेट के पदक की अपेक्षा रखते हैं तो उनकी 24 कैरेट की मदद भी करनी होगी.

वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्पोर्ट्स पॉलिसी के तीन स्तंभ, दिल्ली में खेल कल्चर को बढ़ावा देना, क्षमतावान बच्चों को चिंहित करना और राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखा चुके खिलाड़ियों को आर्थिक मदद करना है. जब हम स्पोर्ट्स के मैप पर चीन और अमेरिका को भी पीछे छोड़ देंगे, तब हमें संतुष्टि होगी कि हमने अच्छी पॉलिसी बनाई थी.

इसके लिए हमने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी भी बनाई है और इसे सफल बनाने के लिए जो भी बन पड़ेगा, हम करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी में अपना योगदान दें, जिससे कि भविष्य के लिए ज्यादा से ज्यादा बच्चों को तैयार किया जा सके. वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि जब लोग खिलाड़ियों को खिलाड़ी नहीं मानते, उस समय से ही केजरीवाल सरकार उनके साथ खड़ी होती है और अपने विभिन्न स्कीमों के तहत 2.5 लाख रुपए से लेकर 16 लाख रुपए तक की मदद करती है.

इसे भी पढ़ेें:साबरमती आश्रम में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने चलाया चरखा, देखें वीडियो

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details