दिल्ली

delhi

सीएम केजरीवाल की किसानों के साथ बैठक खत्म, तैयार हुई महापंचायत की रणनीति

By

Published : Feb 21, 2021, 1:14 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 4:08 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली विधानसभा में किसानों के साथ बैठक खत्म हो चुकी है. यह बैठक आगामी 28 फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत के मद्देनजर महत्वपूर्ण थी.

CM  kejriwal hold a meeting with farmers in assembly
सीएम केजरीवाल

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज दिल्ली विधानसभा में किसानों नेताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 10 जिलों से करीब 50 किसान बुलाए गए थे. इन किसान नेताओं के साथ सीएम केजरीवना



'तैयार होगी रणनीति'

सहारनपुर और मुजफ्फरनगर से यहां पहुंचे कुछ किसानों से ईटीवी भारत ने बातचीत की. उनका कहना था कि वे तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हैं और चूंकि आम आदमी पार्टी उनके इस आंदोलन को समर्थन दे रही है, इसलिए वे यहां सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मीटिंग के लिए पहुंचे हैं. यह पूछने पर कि मेरठ में होने वाली महापंचायत के मद्देनजर यह बैठक कितनी महत्वपूर्ण होगी, इसपर उनका कहना था कि इसकी रणनीति इस बैठक में तैयार होगी.

मीटिंग में प्रमुख किसान नेताओं के बयान

  • राष्ट्र जाट महा संघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने कहा कि जब हम गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे थे, हालात मुश्किल हो गए थे, ज़रूरत का वक्त था, तो सिर्फ मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हम किसानों की मदद की.
  • भारतीय किसान आंदोलन के अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ने कहा कि बहुत अच्छा लगा कि आपने हमें बुलाकर हमसे बात की, हमें ये देखकर बड़ा अच्छा लगता है कि जब केंद्र सरकार हम किसानों की बात नहीं सुन रही है, तब मुख्यमंत्री केजरीवाल ने हमें बुलाकर हमसे बात की.
  • बतिशा खाप के देवराज पहलवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हम किसानों की ज़रूरत के वक्त पर हमारी मदद की और हमारा साथ दिया और हमें बुला कर हमसे बात की इसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं.
  • गुलिया खाप से बिल्लू सिंह ने कहा कि दिल्ली में आपने जो काम करके दिखाया है, वो सही में दिखता है हमें. अब हम किसानों को आप जैसे काम करने वाले मुख्यमंत्री से ही उम्मीद बन गई है.
  • बातिशा खाप से शोखेंद्र चौधरी ने कहा कि हर गांव में बैठकर चर्चा हो रही है कि दिल्ली के सीएम जैसा हर राज्य का सीएम होना चाहिए. हर कदम पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने किसानों का साथ दिया है.
  • गन्ना किसान सोमपाल सिंह गुज्जर ने कहा कि सीएम केजरीवाल ने काम करके दिखाया है और हमें अब उम्मीद बस इनसे ही है कि देश और किसानों का भला भी यही कर सकते हैं.
केजरीवाल की किसानों के साथ बैठक



'विधानसभा अध्यक्ष हैं मौजूद'

इस बैठक में सीएम केजरीवाल के अलावा दिल्ली सरकार के मंत्री कैलाश गहलोत और राजेंद्र पाल गौतम भी शामिल हैं. आपको बता दें कि कैलाश गहलोत दिल्ली में ग्रामीण इलाके से मंत्री हैं. वहीं विधान सभा अध्यक्ष राम निवास गोयल भी इस मीटिंग में मौजूद हैं. इस बैठक में शामिल होने वाले किसान नेताओं की बात करें, तो इसमें उत्तर प्रदेश की कई खाप पंचायतों के चौधरी भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-CM केजरीवाल उत्तर प्रदेश के किसान नेताओं के साथ विधानसभा में करेंगे बैठक



'ये किसान नेता शामिल'

जाट महासभा के रोहित जाखड़, अहलावत खाप के ब्रज वीर सिंह, सहरावत खाप के राकेश सहरावत, काकरान खाप के ओमपाल सिंह और गुलिया खाप के बिल्लु प्रमुख आदि शामिल हैं. इनके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े किसान नेताओं में से ब्रज पाल चौधरी, यश पाल चौधरी, सुभाष चौधरी ऊधम सिंह, कुलदीप त्यागी और पूरण सिंह भी शामिल हैं.

Last Updated :Feb 21, 2021, 4:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details