दिल्ली

delhi

वीकेंड कर्फ्यू और बारिश के बीच वैक्सीन लगवाने सेंटर पहुंचे किशोर

By

Published : Jan 9, 2022, 10:38 AM IST

देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल के किशोरों को वैक्सीन लगाने की अनुमति दी है. तमाम किशोर वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचकर वैक्सीन लगवा रहे हैं.

वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे किशोर
वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे किशोर

नई दिल्ली:बारिश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए सरकार ने 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन शुरू कर दी है. वीकेंड कर्फ्यू के दौरान वज़ीराबाद वैक्सीनेशन सेंटर पर बारिश के बीच किशोरों ने पहुंचकर वैक्सीन लगवाया. अभी 15 से 18 साल के बच्चों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी मिली है.

वैक्सीन लगवाने आये किशोरों ने बताया कि वैक्सीन लगवाने का कोई नुकसान नहीं है. इसे लगाने के बाद कोरोना संक्रमण से बचाव हो सकता है. साथ ही बच्चों ने दूसरों से भी अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सिनेशन के लिए आएं, ताकि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को मात दी जा सके.

बारिश के बीच वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंचे किशोर

15 से 18 साल के किशोर वैक्सीन की पहली डोज लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिन बाद लगवा सकते हैं. वैक्सीन निजी अस्पतालों में पैसे में लग रही है, जबकि सरकारी केंद्रों पर सरकार द्वारा फ्री लगवाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में कोरोना का कहर, आप विधायक के जन्मदिन पर जश्न

जरूरत है ज्यादा से ज्यादा माता-पिता अपने बच्चों को कोरोनावायरस से बचाने के लिए दिल्ली सरकार की वेबसाइट पर वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं. उन्हें वैक्सीन लगवाएं. समय रहते बच्चों को भी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाया जा सके.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details