दिल्ली

delhi

corona effect: छतरपुर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद, गेट पर नोटिस चस्पा

By

Published : Dec 29, 2021, 3:30 PM IST

राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोनो के मामले बढ़ रहे हैं. लिहाजा सरकार के तरफ से एहतियातन सभी प्रकार की पाबंदियां लगाई जा रही हैं. इसी कड़ी में अब छतरपुर मंदिर (Chhatarpur Temple) भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. ,

छतरपुर मंदिर
छतरपुर मंदिर

नई दिल्ली:दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना और ओमीक्रोन के मामलों (Omicron cases on rise in Delhi) को देखते हुए दिल्ली सरकार की तरफ से कई अहम फैसले लिए गए हैं. मेट्रो, बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने का आदेश दिया गया है. वहीं धार्मिक स्थलों को भी पूरी तरह से बंद करने का एलान किया गया है. दिल्ली सरकार और डीडीएमए के आदेश का पालन करते हुए छतरपुर मंदिर को भी श्रद्धालुओं के लिए बुधवार से पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

छतरपुर मंदिर आद्या कात्यायनी शक्तिपीठ मंदिर (Adya Katyayani Shaktipeeth Temple) के मुख्य पुजारी लाल शंकर झा ने बताया कि डीडीएमए और दिल्ली सरकार के आदेश को मानते हुए मंदिर के गेट को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. जो भी श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आ रहे हैं, उन्हें गार्ड द्वारा समझाया जा रहा है.

कोरोना की वजह से छतरपुर मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद

इसे भी पढ़ें:दिल्ली के मेट्रो स्टेशनों पर उमड़ा जनसैलाब, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

कोरोना का हवाला देते हुए मंदिर की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया गया है. हालांकि, जो श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करना चाहते हैं, वो छतरपुर मंदिर के फेसबुक के माध्यम से जुड़ सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details