दिल्ली

delhi

आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट नोटिस को वापस लेने के आदेश के खिलाफ सीबीआई पहुंची हाईकोर्ट

By

Published : Apr 27, 2022, 12:34 PM IST

एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल के लुकआउट सर्कुलर नोटिस वापस लेने के मामले में सीबीआई ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

aakar patel
एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल

नई दिल्ली : सीबीआई ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के पूर्व प्रमुख आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस वापस लेने के ट्रायल कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. जस्टिस तलवंत सिंह की बेंच सुनवाई करेगी.

16 अप्रैल को राऊज एवेन्यू कोर्ट की सेशंस कोर्ट ने आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस वापस लेने के एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश को सही करार दिया था. स्पेशल जज संतोष स्नेही मान ने सीबीआई के निदेशक को लिखित रूप से माफी मांगने के एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश पर रोक लगा दिया था.
सेशंस कोर्ट ने आकार पटेल को एक हफ्ते के अंदर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश होने का आदेश दिया था. सेशंस कोर्ट ने आकार पटेल को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश के बिना देश छोड़ने से मना किया था.

7 अप्रैल को एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट पवन कुमार ने सीबीआई के निदेशक को निर्देश दिया था कि पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी करने में अधीनस्थ अधिकारियों ने गलती की है और इसलिए सीबीआई निदेशक इसका हवाला देते हुए लिखित रुप से माफी मांगें. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा था कि लुकआउट सर्कुलर जारी करने के अधिकार का मनमाना तरीके से उपयोग नहीं किया जाना चाहिए. इसके पीछे कोई ठोस वजह होनी चाहिए. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने सीबीआई निदेशक से उम्मीद जताई कि वो उन अधीनस्थ अधिकारियों के इसके लिए संवेदनशील बनाएं जिन्होंने लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. साथ ही उन अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय होनी चाहिए. एडिशनल चीफ मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने कहा था कि याचिकाकर्ता के वकील ने अपने नुकसान के लिए मुआवजे की मांग की है. इसके लिए वे सक्षम अदालत में जा सकते हैं.

ये भी पढ़ें :आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर वापस लेने के आदेश पर लगी मुहर

पटेल के खिलाफ सूरत की निचली अदालत में एक बीजेपी विधायक पूर्णेश भाई ईश्वर भाई मोदी ने शिकायत कर रखी है. 19 फरवरी को सूरत की कोर्ट ने आकार पटेल को विदेश जाने की इजाजत देते हुए पासपोर्ट देने का आदेश दिया था. सीबीआई ने एमनेस्टी इंटरनेशनल इंडिया के खिलाफ एफसीआरए के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर आकर पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस जारी किया था.

यह भी पढ़ें-आकार पटेल के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर नोटिस पर फैसला सुरक्षित

ABOUT THE AUTHOR

...view details