दिल्ली

delhi

हरि नगर में बस स्टैंड की समस्या से लोग परेशान, समस्या का नहीं हो रहा हल

By

Published : Dec 26, 2020, 4:50 PM IST

Bus stand problem in Hari Nagar in delhi
हरि नगर में बस स्टैंड की समस्या

दिल्ली के हरी नगर में बस स्टैंड की हालत बहुत खराब है. स्टैंड पर चढ़ने उतरने का रास्ता पूरी तरह से टूटा हुआ है. जिसके कारण अधिकतर लोग स्टैंड पर बैठ भी नहीं पाते.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने की चाहे लाख दावे करे, लेकिन हकीकत इससे कोषो दूर है. हरि नगर इलाके में बस स्टैंड पर चढ़ने उतरने का रास्ता पूरी तरह से टूटा हुआ है. जिसके कारण अधिकतर लोग स्टैंड पर बैठ नहीं पाते. खासकर बुजुर्गों को अधिक परेशानी होती है. लेकिन 6 महीने से अधिक समय से इस रास्ते को देखने वाला कोई नहीं है.

हरि नगर में बस स्टैंड की समस्या
स्टैंड पर चढ़ने की सीढ़ी टूटी, लोग परेशान
दिल्ली सरकार चाहे दिल्ली को खूबसूरत बनाने की खूब बातें करें, लेकिन उसी खूबसूरती को मुंह चिढ़ाती ये तस्वीर हरि नगर की है. बस स्टैंड पर बैठने की जगह तक नहीं है. रास्ते में पत्थर टूट गए हैं. मिट्टी का कटाव बहुत ज्यादा हो गया है. जिसके कारण लोग यहां से चढ़कर स्टैंड पर बैठ नहीं सकते. हालांकि जवान लोग तो चढ़ भी जाएं, लेकिन बुजुर्गों को अधिक परेशानी होती है.

यही कारण है कि बुजुर्ग स्टैंड पर बैठने की बजाय मजबूरी में नीचे ही बैठते हैें. उनका कहना है कि एक तो पैर में परेशानी है, ऐसे में ऊपर कैसे चढ़े. क्योंकि सारे रास्ते टूटे हैं ऐसे में अगर चढ़ भी जाएं तो बस आने पर जल्दी उतर नही सकते. इस बदहाली के कारण गिरने की संभावना बढ़ जाती है. उससे अच्छा नीचे ही बैठकर बस का इंतजार करते है. लोगों की माने तो 6 महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद कोई देखने वाला नही है.

कई इलाकों में ऐसी बदहाली होने के बाद कोई हल नहीं

ऐसा नहीं है कि ये समस्या सिर्फ हरि नगर की है, बल्कि कई और इलाकों में बस स्टैंड पर ऐसी समस्या है. जिसके कारण बुजुर्गों और महिलाओं को अधिक परेशानी होती है. हालांकि इस बदहाली के कारण स्टैंड पर बैठा कोई भी व्यक्ति बस पकड़ने की जल्दबाजी में गिर सकता है, लेकिन संबंधित एजेंसी इस ओर ध्यान नहीं देती. जबकि मुख्य सड़क पर बने इस स्टॉप पर बसों की आवाजाही भी खूब रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details