दिल्ली

delhi

तुर्कमान गेट इलाके में पांच मंजिला निर्माणाधीन इमरात ढही, आसपास के मकानों को नुकसान

By

Published : Jan 31, 2021, 4:30 PM IST

building collapsed in Turkman Gate in delhi
तुर्कमान गेट

तुर्कमान गेट के चांदनी महल थाने के अंतर्गत आने वाले कूचा मीर हाशिम के पास पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत आज सुबह 11 बजे गिर गई. इस निर्माणाधीन इमारत के बराबर में भी एक नई बिल्डिंग बनी थी.

नई दिल्ली:राजधानी केतुर्कमान गेट के चांदनी महल थाने के अंतर्गत आने वाले कूचा मीर हाशिम के पास पांच मंजिला निर्माणाधीन इमारत आज सुबह 11 बजे गिर गई. इस निर्माणाधीन इमारत के बराबर में भी एक नई बिल्डिंग बनी थी. जो इस हादसे से ढह गई, जिस समय ये घटना हुई उस समय आस पास की इमारतों को खाली करा लिया गया था.

तुर्कमान गेट इलाके में निर्माणाधीन इमरात गिरी

आस पास के मकानों और दुकानों को नुकसान

स्थानीय लोगों के अनुसार निर्माणाधीन इमारत के निचले हिस्से में दराड़े आगई थी, जिसे लेकर इमारत बनाने वाले बिल्डर को सचेत कर दिया गया था. आज सुबह घटना से पूर्व आस पास के दुकानदारों ने निर्माणाधीन इमारत की दीवारों में हलचल महसूस की थी, जिसके बाद आनन फानन में स्थानीय दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दीं. इस घटना में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन इमारत के ढह जाने से आस पास के मकानों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है.

मलबे को उठाना शुरू

जिस स्थान पर यह घटना हूई है, वह एक भीड़-भाड़ वाला बाजार है. जहां से लोगों का गुजरना लगा रहता है. यहां से एक रास्ता जामा मस्जिद की ओर जाता है तो, दूसरा रास्ता तुर्कमान गेट की तरफ निकलता है. यदि घटना से पहले स्थानीय लोगों ने सतर्कता नहीं दिखाई होती तो, इस हादसे की चपेट में कई राहगीर आ सकते थे. घटना के बाद दमकल की कई गाड़ियां मोके पर पहुंच गई हैं. मलबे को उठाना शुरू कर दिया गया है, ताकि आम लोगों के लिए रास्ते को खोला जा सके. वहीं कोई और हादसा ना आये इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने घटना स्थल के आस पास सुरक्षा बंदोबस्त लगा दिया है.

इस घटना में सीधे तौर पर सुरक्षा से जुड़ा लापरवाई का मामला दिखाई दे रहा है. अब दिल्ली पुलिस किन धाराओं के तहत बिल्डर इमरात के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करती है ये तो, देखने वाली बात होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details