दिल्ली

delhi

पंजाब में BSF का दायरा बढ़ाने को AAP ने बताया संघीय ढांचे पर हमला, चड्ढा बोले- चन्नी बताएं क्या डील हुई

By

Published : Oct 15, 2021, 4:19 PM IST

पंजाब में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) का दायरा 15 किमी से 50 किमी बढ़ाए जाने पर विपक्षी पार्टियां इसका विरोध कर रही हैं. आम आदमी पार्टी ने भी इसे संघीय ढांचे पर हमला बताया है. राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने खुद ही पंजाब की चाबी मोदी सरकार को सौंपी है. अब उन्हें बताना चाहिए कि इसके बदले उनकी क्या डील हुई थी.

'चन्नी ने खुद ही पंजाब की चाबी मोदी सरकार को सौंपी है'
'चन्नी ने खुद ही पंजाब की चाबी मोदी सरकार को सौंपी है'

नई दिल्ली: पंजाब में BSF का दायरा बढ़ाने को लेकर आम आदमी पार्टी के सहप्रभारी राघव चड्ढा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी साहब ने राज्य का 50 फीसदी हिस्सा मोदी जी को सौंप दिया है. उन्होंने आत्मसमर्पण करते हुए आधे पंजाब की चाबी सौंप दी है.

राघव चड्ढा ने इसे संघीय ढांचे पर हमला बताते हुए कहा कि चन्नी ने संघीय ढांचे को मोदी जी के चरणों में डाल दिया है. एक अक्टूबर को चन्नी साहब प्रधानमंत्री से मिलते हैं. चार अक्टूबर को उनकी मुलाकात गवर्नर से होती है और फिर पांच अक्टूबर को वह गृह मंत्री से मिलकर कहते हैं कि पंजाब में नशे का, हथियारों का, ड्रग्स का कारोबार चल रहा है और गृहमंत्री वहां एक्शन लें. इसकी क्रोनोलॉजी समझिए.

'चन्नी ने खुद ही पंजाब की चाबी मोदी सरकार को सौंपी है'
राघव चड्ढा ने कहा कि 14 अक्टूबर को मोदी सरकार ने फैसला लिया कि बॉर्डर के 50 किमी तक BSF का दायरा है. आंकड़े से समझिए कि पंजाब की पूरी जमीन 50 हजार 362 वर्ग किमी है और अब 27 हजार 600 किमी BSF के अधीन है. यहां पंजाब पुलिस या पंजाब सरकार का अधिकार नहीं है. आत्मसमर्पण चन्नी साहब ने किया और छह जिले पूरी तरह से मोदी सरकार को सौंप दिए.

इसे भी पढ़ें:Navjot Singh Sidhu Resign : AAP ने बताया स्वार्थी, कहा- पंजाब के लोग प्रगतिशील प्रशासन देने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं?



राघव चड्ढा ने कहा कि इसे ऐसे समझा जा सकता है कि 50 फीसदी पंजाब पर राष्ट्रपति शासन लग गया है. BSF अब वहां किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है. कहीं भी रेड कर सकती है. उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि वहां पर प्रिवेंट एवरेस्ट किया जा सकता है यानी क्राइम से पहले किसी की भी गिरफ्तारी हो सकती है. चड्ढा कहते हैं कि जहां केंद्र में बैठी सरकार इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताती है तो वही हम बता दें कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा (National Security) का नहीं बल्कि राष्ट्रीय पॉलिटिक्स (National Politics) यानी नेशनल पॉलिटिक्स का इशू है. एक मैच फिक्सिंग के तहत यहां राष्ट्रपति शासन लगाया गया है.

इसे भी पढ़ें:पंजाब की सियासी उठापटक के बीच राघव चड्ढा ने साधा निशाना, कांग्रेस को बताया 'डूबता टाइटेनिक'

उन्होंने कहा कि अब चन्नी साहब को बताना होगा कि मोदी जी से उनकी क्या डील हुई है. राघव चड्ढा ने कहा कि हमें डर है कि भाजपा पंजाब को डराने और बांटने की कोशिश कर सकती है किसानों को गिरफ्तार कर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details