दिल्ली

delhi

BSF ने भारत-बांग्लादेश के सीमा पर एक तस्कर को पकड़ा, 29 लाख का सोना बरामद

By

Published : Oct 2, 2022, 4:44 PM IST

साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने भारत-बांग्लादेश की सीमा पर एक तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से 580 ग्राम सोना बरामद किया है. इसकी कीमत साढ़े 29 लाख रुपए से ज्यादा है. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग मामलों में तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. smuggler on Indo Bangladesh border

delhi news
भारत-बांग्लादेश की सीमा पर पर तस्करी

नई दिल्ली : भारत-बांग्लादेश की सीमा पर साउथ बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने सोने की तस्करी की कोशिश को विफल करते हुए एक तस्कर को पकड़ा है, जिसके पास से 580 ग्राम सोना बरामद किया है, जिसकी कीमत साढ़े 29 लाख रुपए से ज्यादा है.

दिल्ली मुख्यालय से बीएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, साउथ बंगाल फ्रंटियर के मधुपुर बॉर्डर आउटपोस्ट पर बीएसएफ के जवानों को सोने की तस्करी की खुफिया जानकारी मिली थी. इस पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने मधुपुर बीओपी के पास ट्रैप लगा कर बांग्लादेश से भारतीय सीमा में पहुंचे एक संदिग्ध को दबोच लिया. उसकी तलाशी में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने के पांच बिस्किट बरामद हुए, जिसे वो तस्करी कर बांग्लादेश से लाया था. उसके पास से बरामद सोने की कीमत 29 लाख 58 हजार रुपये बताई जा रही है. जिसे जब्त कर बीएसएफ ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि बीएसएफ के जवान, अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी और घुसपैठ को रोक कर राष्ट्र विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए लगातार प्रयासरत रहती है. बीएसएफ के इस प्रयास से लगातार तस्कर और घुसपैठिये सीमा क्षेत्रों में पकड़े भी जा रहे हैं.

बेल पर बाहर निकले, फिर देने लगे ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम

वहीं, द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड पुलिस की दो टीमों ने अलग-अलग मामलों में तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वो हाल ही में बेल पर जेल से बाहर निकले थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, आशीष, संजय और रंजन उर्फ भोला के रूप में हुई है. ये दिल्ली के नजफगढ़ और ख्याला इलाके के रहने वाले हैं.

ये भी पढ़ें :अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रहे 4 बांग्लादेशी नागरिकों को बीएसएफ ने पकड़ा

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से 2 मोबाइल फोन, तीन बाइक, एक स्कूटी और डॉक्युमेंट्स सहित छीना गया पर्स बरामद किया गया है. आरोपी रंजन उर्फ़ भोला पर स्नैचिंग और चोरी जैसे 10 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. जबकि आशीष और संजय स्नैचिंग और वाहन चोरी के एक-एक मामले में शामिल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी से बाबा हरिदास नगर, मोहन गार्डन, द्वारका साउथ और उत्तम नगर थानों के कुल पांच मामलों का खुलासा हुआ है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details