दिल्ली

delhi

ओखला विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

By

Published : Jan 8, 2021, 10:18 AM IST

दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार से एमसीडी को 13000 करोड़ रुपये देने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया.

BJP workers start signature campaign in Okhla Assembly constituency
हस्ताक्षर अभियान

नई दिल्ली: भाजपा एमसीडी को दिल्ली सरकार के जरिए 13000 करोड़ रुपये देने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है. इसी कड़ी में दिल्ली प्रदेश भाजपा के जरिए दिल्ली भर में हस्ताक्षर अभियान चलाने की शुरुआत की है. इसी में दिल्ली के ओखला विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर खादर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने हस्ताक्षर अभियान चलाया और जमकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही नगर निगम को 13000 करोड़ रुपये देने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह पैसे एमसीडी के शिक्षकों के हैं, सफाईकर्मियों के हैं, बच्चों के मिड डे मील के हैं.

इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शर्म आनी चाहिए और जल्द से जल्द एमसीडी के 13000 करोड़ रुपये जारी करने चाहिए.

ये भी पढ़ें:-मदनपुर खादरः महीनों तक नहीं होती है साफ-सफाई, लोग परेशान


भाजपा बीते दिनों से लगातार नगर निगम को 13000 करोड़ देने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में अब हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. जिसमें भाजपा कार्यकर्ता दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हस्ताक्षर अभियान चलाकर नगर निगम को 13000 करोड़ रुपये देने की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details