दिल्ली

delhi

BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा, IB की रिपोर्ट पर गृह मंत्रालय ने दिया आदेश

By

Published : Sep 16, 2022, 8:45 AM IST

Updated : Sep 16, 2022, 9:24 AM IST

BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. खुफिया एजेंसी IB की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है.

Sirsa has been provided Z category security
मनजिंदर सिंह सरसा को मिली Z कैटेगरी सुरक्षा

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) को Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है. खुफिया एजेंसी आईबी (Intelligence Bureau) की रिपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है. उनकी सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है. खुफिया रिपोर्ट जो जांच एजेंसी को मिली है उसके आधार पर पिछले कुछ समय से उनके द्वारा लगातार कई मुद्दों पर बेबाक राय रखने की वजह से उन पर हमले की आशंका बढ़ गई है. इसके बाद Z कैटेगरी की सुरक्षा देने का आदेश जारी किया गया.

दरअसल पिछले कुछ समय से चाहे अफगानिस्तान का मसलाहो या फिर पाकिस्तान में सिखों और हिंदुओं पर हुए हमले या धर्म परिवर्तन का या फिर पंजाब की राजनीति में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर बेबाक प्रतिक्रिया देने का, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (BJP leader Manjinder Singh Sirsa) ने खुलकर अपनी राय रखी. इतना ही नहीं जब पंजाब में सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई तो उन्होंने इसमें शामिल गैंगस्टर के खिलाफ भी खुलकर अपने विचार रखे थे. साथ ही पंजाब सरकार के साथ-साथ केंद्रीय गृह मंत्रालय से भी उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की थी. और तो और पिछले कुछ दिनों से तो वे लगातार पंजाब की भगवंत मान सरकार और दिल्ली के अरविंद केजरीवाल की सरकार पर लगातार हमले करते रहे. पंजाब में चाहे धर्म परिवर्तन का मसला हो या फिर इन दिनों आप नेताओं द्वारा यह कहना कि उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है, सब पर उन्होंने अपनी राय जोरदार तरीके से रखी. उनके द्वारा जारी की गई प्रतिक्रिया न सिर्फ न्यूज़ चैनलों में बल्कि सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे थे, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है.

ये भी पढ़ें: पंजाब के लिए BJP का आखिरी दांव, सिखों को याद दिलाईं कांग्रेस शासन की कड़वी बातें

दरअसल मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) कि दिल्ली में राजनीतिक शुरुआत शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal Badal) के साथ शुरू हुई थी और दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (Delhi Sikh Gurdwara Management Committee) के प्रधान के पद पर दो बार रहे. इसी दल से वह दो बार पार्षद भी बने, जबकि एक बार उनकी पत्नी पार्षद बनीं. इसके अलावा राजौरी गार्डन विधानसभा से वह विधायक का चुनाव भी जीते और कुछ महीने पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए उसके बाद से उन्होंने किसी भी मुद्दे पर बेबाक राय रखना शुरू कर दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated : Sep 16, 2022, 9:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details