दिल्ली

delhi

जनकपुरी में 'हर घर तिरंगा अभियान' के तहत बीजेपी नेता आशीष सूद ने तिरंगा बांटे

By

Published : Aug 9, 2022, 2:22 PM IST

Updated : Aug 10, 2022, 8:27 AM IST

हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) के तहत पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बीजेपी नेता आशीष सूद ने घर-घर जाकर लोगों के बीच तिरंगा वितरित किया. उन्होंने कहा कि शहीद सेनानियों को नमन करने का यह सही वक्त है. वहीं, दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां तलाशी अभियान चला रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्लीःआजादी के अमृत महोत्सव के मौके हर घर तिरंगा अभियान (Har Ghar Tiranga Abhiyan) में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. पीएम मोदी के आह्वान के बाद इसे बीजेपी गंभीरता से ले रही है. वह घर-घर, कॉलोनी जाकर न सिर्फ तिरंगा बांट रही है बल्कि मोदी जी के अभियान का महत्व भी लोगों को बता रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी इलाके में बीजेपी नेता और जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी आशीष सूद ने अलग-अलग कॉलोनी में जाकर लोगों के बीच तिरंगा बांटा.

बीजेपी नेता आशीष सूद ने इस दौरान लोगों से आह्वान किया कि वह इस तिरंगे को अपने घरों पर लगाएं और आजादी के अमृत महोत्सव में शरीक हों. साथ ही वे लोगों को पीएम नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी बताते दिखे और बताया कि आखिर इस महोत्सव को मनाने का उद्देश्य क्या है. आशीष सूद लोगों को देश की आजादी में बलिदान देने वाले हर सपूतों के बारे में जानकारी दे रहे थे. उन्होंने कहा कि आजादी के 75 साल हो गए हैं. ऐसे में जिन्होंने इस पावन दिन को दिलाने में अहम भूमिका निभाई, उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देने का वक्त और मौका यही है. इसलिए इस स्वतंत्रता दिवस पर आजादी के इस पर्व में भागीदारी निभाने और अपने आपको गौरवान्वित महसूस करें.

बीजेपी नेता आशीष सूद ने बांटे तिरंगा

आशीष सूद ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान को लेकर लोगों में भी अलग ही जोश और उत्साह के साथ देशभक्ति का जज्बा दिख रहा है और अलग-अलग इलाकों से लोग झंडे की मांग कर रहे हैं. सच बताऊं तो प्रधानमंत्री जी के इस आह्वान पर दिल्ली में तिरंगे की भी कुछ कमी हो गई है, जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि देश के लिए जान देने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि देने का यह सही समय है लेकिन कुछ लोग यहां भी राजनीति करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियों की तलाशी अभियान

वहीं, स्वतंत्रता दिवस में अब एक सप्ताह से भी कम का समय बचा है और इसे लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने कमर कस लिया है. इसी क्रम में दिल्ली पुलिस और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की जॉइंट टीम ने आईजीआई एयरपोर्ट के जंगल वाले इलाके और ब्लैक-येलो टैक्सी पार्किंग स्टैंड में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान CISF की डॉग स्क्वाड ने भी इस तलाशी अभियान में टीमों का साथ दिया. दोनों टीमों ने कार्गो एरिया के पार्किंग लॉट्स और टर्मिनल बिल्डिंग की भी जांच की. ब्लैक और येलो टैक्सी पार्किंग स्टैंड के एंट्री-एग्जिट पर कैमरों को लगाया गया. साथ ही यह सुनिश्चित किया गया कि गाड़ियों के एंट्री-एग्जिट की सही तरीके से रजिस्टर में एंट्री की जाए. जांच उपकरणों का सही तरीके से और लगातार इस्तेमाल किया जाए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 10, 2022, 8:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details