दिल्ली

delhi

BJP तीर्थ यात्रा पर तालमेल की कमी, पार्षद ने पार्टी से इतर भेजी यात्रा

By

Published : Sep 14, 2021, 7:57 PM IST

delhi political news

दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र के पूठ खुर्द वार्ड-31 N की पार्षद अंजू अमन कुमार ने निशुल्क तीर्थ यात्रा के अंतर्गत 8 बसों में लगभग 400 लोगों को हरिद्वार भेजा. इस पर AAP पार्षद अजय शर्मा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता इस बार किसी भी प्रलोभन में नहीं आने वाली है.

नई दिल्ली : 2022 में होने वाले दिल्ली नगर निगम के चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने कमर कस ली है. 15 साल से दिल्ली के तीनों निगम में बैठी भाजपा इस बार सत्ता से बाहर हो सकती है. बीजेपी के खिलाफ दिल्ली के लोगों में आक्रोश है. इसका फायदा उठाने के आम आदमी पार्टी कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. बीजेपी अपनी साख बचाने के लिए जनता के बीच कई बहानों से पहुंच बनाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी की इन कोशिशों के बीच तालमेल की कमी साफ देखने को मिली.

दरअसल, बीजेपी दिल्ली में लोगों को फ्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा पर भेजने की योजना बना रही थी, लेकिन पूठ खुर्द के वार्ड 31N से निगम पार्षद अंजू अमन कुमार ने पार्टी से पहले ही लोगों को तीर्थ यात्रियों पर भेज दिया. प्रह्लादपुर गांव से तीर्थ यात्रा का दूसरा जत्था बीजेपी नेता अमन कुमार ने रवाना किया. इस जत्थे में 8 बसों में लगभग 400 लोग निःशुल्क तीर्थ यात्रा पर हरिद्वार गए हैं.

बीजेपी ने शुरू की निशुल्क तीर्थ यात्रा

ये भी पढ़ें-निगम चुनाव में आधी आबादी के सहारे दिल्ली भाजपा, जीत को लेकर दिया मंत्र !

इससे पहले शनिवार को पहला जत्था खुद भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने शाहबाद क्षेत्र से रवाना किया था. हालांकि, निगम चुनाव को नजदीक देखते हुए इसे सियासत से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. राजनीतिक हलकों में इस बात की चर्चा गर्म है कि भाजपा शासित बदहाल निगम की नैया को क्या ये निःशुल्क तीर्थ यात्राएं आगामी निगम चुनाव में पार लगाएंगी. भाजपा नेता अमन कुमार इस बात का खंडन करते हुए कहते हैं कि यात्रा की शुरुआत केवल सेवा भाव से की है. क्षेत्र में वे इस तरह के और भी कार्य निजी प्रयासों से ही करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें-झूठ की राजनीति करने वाली AAP को दिल्ली की जनता सिखाएगी सबक : भाजपा नेता

उत्तरी दिल्ली नगर निगम की स्थाई समिति सदस्य निगम पार्षद अजय शर्मा ने तीर्थ यात्रा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जनता इस बार किसी भी तरीके के प्रलोभन में आने वाली नहीं है. भाजपा अरविंद केजरीवाल से राजनीति सीख रही है. ऐसी तीर्थ यात्रा दिल्ली सरकार पहले ही निकाल चुकी है. अब भाजपा और उसके पार्षद भी उसी नक्शे कदम पर चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details