दिल्ली

delhi

BJP नेता विजय जौली के नाम पर ठगी की कोशिश, दर्ज कराई शिकायत

By

Published : May 30, 2020, 9:51 AM IST

बीजेपी नेता विजय जौली ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान ठग भी सक्रिय हो गए हैं, दरअसल उनका कहना है कि उनके नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए गए और उनके दोस्तों से संकट के नाम पर मदद के लिए पैसे मांगे गए.

fraud by BJP leader through social media
BJP नेता विजय जौली के नाम पर ठगी की कोशिश

नई दिल्ली:बीजेपी नेता और पूर्व विधायक विजय जौली ने वीडियो जारी कर अपने साथ हुए ठगी की कोशिश की बात को बताई है, उन्होंने कहा है कि मेरे नाम का फर्जी अकाउंट सोशल मीडिया पर बनाकर मेरे दोस्तों से संकट के नाम पर मदद मांगी गई. वहीं इस संबंध में दिल्ली के संगम विहार थाने में उन्होंने शिकायत भी दी है.

BJP नेता विजय जौली के नाम पर ठगी की कोशिश

सोशल मीडिया के जरिए ठगी की कोशिश

बीजेपी नेता विजय जौली ने कहा है कि कोरोना संकट के दौरान ठग भी सक्रिय हो गए हैं, दरअसल उनका कहना है कि उनके नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट बनाए गए और उनके दोस्तों से संकट के नाम पर मदद के लिए पैसे मांगे गए.

गनीमत ये रही कि उनके कुछ दोस्तों ने उनसे संपर्क कर लिया और उनसे इस बारे बारे में बताया, तब जाकर इस पूरी घटना का खुलासा हुआ. जिसके बाद विजय जौली ने इस संबंध में दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details