दिल्ली

delhi

एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

By

Published : Mar 5, 2022, 9:38 PM IST

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की गोपनीय सूचनाएं साझा करने के मामले में एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज (Anticipatory bail plea of former NSE chief Chitra Ramakrishna dismissed )कर दी है.

चित्रा रामकृष्णा

नई दिल्लीः दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की गोपनीय सूचनाएं साझा करने के मामले में एनएसई की पूर्व प्रमुख चित्रा रामकृष्णा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी (Anticipatory bail plea of former NSE chief Chitra Ramakrishna dismissed ) है. स्पेशल जज संजीव अग्रवाल ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज करने का आदेश दिये.

कोर्ट ने कहा कि आर्थिक अपराध से जुड़े मामलों को अलग तरीके से देखना होगा, क्योंकि इसमें सार्वजनिक धन के नुकसान के लिए गहरी साजिशें रची गई होती हैं. कोर्ट ने कहा कि एनएसई प्रमुख की मिलीभगत के बिना ये सूचनाएं कैसे साझा हो सकती हैं. इसे एनएसई के इतिहास के काले दिन के रुप में याद किया जा सकता है. कोर्ट ने सीबीआई की इस दलील पर गौर किया कि चित्रा रामकृष्णा ने उसके सवालों का सही जवाब नहीं किया. सीबीआई ने उससे तीन दिन तक पूछताछ की थी. सीबीआई ने कहा कि इस मामले के सह-आरोपी आनंद सुब्रमण्यम रिमांड पर हैं, इसलिए दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सच्चाई का पता लगाया जाएगा.

इसे भी पढ़ेंःएनएसई की पूर्व एमडी चित्रा रामकृष्णा के खिलाफ CBI का लुकआउट सर्कुलर जारी

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई को इस बात के लिए फटकार लगाई कि इस मामले के मुख्य लाभार्थी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. पूरे चार साल तक कोई असली गुनाहगारों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई. कोर्ट ने सेबी पर भी आरोपियों के प्रति नरम रहने पर उसकी खिंचाई की. बता दें कि रामकृष्णा पर दूसरे आरोपियों के साथ एनएसई की गोपनीय सूचना साझा करने के आरोप हैं. पहले रामकृष्णा ने कहा था कि वो हिमालयन योगी की सलाह पर काम करती थी, बाद में खुलासा हुआ कि वो हिमालयन योगी चित्रा रामकृष्णा का पति सुब्रमण्यम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details