दिल्ली

delhi

दिल्ली की रामलीला में दिखेगा टीवी कलाकारों का जलवा, अंगद बनेंगे सांसद मनोज तिवारी, और कलाकारों के बारे में जानिए

By

Published : Aug 23, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Aug 23, 2022, 5:48 PM IST

राजधानी रामलीला के लिए तैयार है. कौन क्या बनेगा ये डिसाइड कर लिया गया है. इस बार की रामलीला का मंचन बेहद खास होगा, क्योंकि बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी अंगद बन रहे हैं. बाकी और कौन क्या बन रहा है, पढ़िए इस रिपोर्ट में.

रामलीला की तैयारी शुरू
रामलीला की तैयारी शुरू

नई दिल्ली:नव श्री मानव धर्म रामलीला समिति Nav Shree Manav Dharma Ramlila Samiti मॉडल टाउन ने 26 सितंबर 2022 से पांच अक्टूबर 2022 तक डेरावल नगर, मॉडल टाउन, नई दिल्ली में होने वाली रामलीला की घोषणा कर दी है. रामलीला के आयोजक विकेश सेठी ने रामलीला के पात्रों को मीडिया से परिचित कराया. अंगद के रूप में मनोज तिवारी (सांसद), रावण के रूप में पुनीत इस्सर, विश्वामित्र के रूप में पंकज बेरी, सुरुपनाखा के रूप में पायल रोहतगी, राम के रूप में सिद्धांत इस्सर, हनुमान के रूप में वीर वीरेंद्र सिंह और सीता के रूप में कुमकुम नाटक फेम साक्षी सीता माता का रोल निभाएंगी.

रामलीला की तैयारी शुरू

इस दौरान अभिनेता और दिल्ली बीजेपी सांसद मनोज तिवारी MP Manoj Tiwari ने कहा, 'मैं इस प्रतिष्ठित रामलीला का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। भगवान राम का जीवन आने वाली पीढ़ियों को वर्षों तक प्रेरित करता रहेगा.' उन्होंने कहा कि पूरे भारत देश में हर साल रामलीला का आयोजन किया जाता है, लेकिन दिल्ली के मॉडल टाउन में होने वाली रामलीला भी अपने आप में खास महत्व रखती है. इस बार सितारों से सजी इस रामलीला में अंगद का रोल निभा रहे हैं. काफी खुशी है कि रामलीला का हिस्सा है और वह अपने पूरी लगन के साथ इस रोल को निभाएंगे.



वहीं, बॉलीवुड अभिनेता पुनीत इस्सर Bollywood actor Puneet Issar और सिद्धांत इस्सर ने कहा, 'इस रामलीला का हिस्सा बनना हमारा सौभाग्य है. पिता पुत्र के रूप में यह हमारे जीवन के लिए एक बेहद शानदार अनुभव होगा.' आयोजक ने कहा कि 2022 पोस्ट कोविड महामारी की रामलीला की भव्य तरीके से घोषणा करते हुए खुशी हुई. इस बार की रामलीला अपने आप में एक अद्भुत और खास होगी, क्योंकि इस बार बड़े बड़े सितारे इस रामलीला में रोल निभा रहे हैं.

दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी जो बिग बॉस में काफी फेमस रही हैं, कुमकुम भाग्य की साक्षी सीता का रोल निभा रही है. रावण का रोल पुनीत इस्सर और उनके पुत्र सिद्धांत इस्सर राम का रोल निभा रहे हैं. विश्वामित्र का रोल पंकज वेरी, सुपरनखा का रोल अभिनेत्री पायल रोहतगी और हनुमान के रूप में वीर वीरेंद्र सिंह नजर आएंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

Last Updated :Aug 23, 2022, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details