दिल्ली

delhi

Ambedkar University: रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक से जानें कब से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

By

Published : Jun 5, 2021, 6:34 PM IST

सीबीएसई (CBSE)12वीं की परीक्षा रद्द (12th Exam Cancelled) होने के बाद से छात्रों को ये चिंता सताने लगी है कि आखिर यूनिवर्सिटी (University) में उनका दाखिला किस आधार पर होगा. इसे लेकर ईटीवी भारत (ETV BHARAT) संवाददाता ने अंबेडकर यूनिवर्सिटी (Ambedkar University) के रजिस्ट्रार (Registrar) डॉ. नितिन मलिक (Dr. Nitin Malik) से बात की. सुनिए उन्होंने इस पर क्या कहा.

Ambedkar University Delhi Registrar Dr. Nitin Malik
रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक से जानें कब से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द (12th Exam Cancelled) कर दी है. सीबीएसई (CBSE) के द्वारा 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द करने (12th Exam Cancelled) के बाद डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (DR. B.R. Ambedkar University) में स्नातक पाठ्यक्रम में होने वाले दाखिला प्रक्रिया (Admission Process) पर इसका किस तरीके से असर पड़ेगा. इस संबंध में ईटीवी भारत (ETV BHARAT) ने अंबेडकर विश्वविद्यालय (Ambedkar University) के रजिस्ट्रार (Registrar) डॉ. नितिन मलिक (Dr. Nitin Malik) से बात की उन्होंने कहा कि परीक्षा रद्द करने से विश्वविद्यालय (University) के दाखिले प्रक्रिया (Admission Process) पर असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को एडमिशन मेरिट के आधार पर ही मिलेगा. साथ ही कहा कि अगर सब कुछ सुचारू रूप से चला तो एक अगस्त से नया सत्र भी शुरू हो जाएगा.

रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक से जानें कब से शुरू होगी दाखिला प्रक्रिया.
मूल्यांकन पर सीबीएसई छात्र हित में लेगी फैसला

डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक ने सीबीएसई (CBSE) के द्वारा 12वीं क्लास की परीक्षा रद्द करने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि सरकार ने छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी ना कि परीक्षा को यह सराहनीय कदम है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि सीबीएसई मूल्यांकन के लिए क्या मापदंड अपनाती हैं, जिससे कि किसी भी छात्र को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो. साथ ही उम्मीद जताई और कहा कि सीबीएसई जो भी फैसला लगेगा वह छात्र हित में होगा.

ये भी पढ़ें: cbse board exam: अब छात्रों में मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर है चिंता

रिजल्ट पर करेगा सब कुछ निर्भर

वहीं डॉ. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली के रजिस्ट्रार डॉ. नितिन मलिक ने उम्मीद जताते हुए कहा कि गत वर्ष रिजल्ट में देरी हो गई थी. लेकिन इस वर्ष विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया समय पर शुरू हो सकती है अगर सीबीएसई (CBSE) व अन्य बोर्ड रिजल्ट (Board Result) समय से जारी कर देते हैं तो. उससे शैक्षणिक सत्र में इसका असर नहीं पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर सबकुछ सुचारु रुप से चला तो 1 अगस्त से नया सत्र भी शुरू हो जाएगा.

मेरिट आधारित होगा एडमिशन

डॉ. नितिन मलिक ने कहा कि छात्रों का एडमिशन मेरिट आधारित होता है. इस वर्ष भी मेरिट आधारित ही एडमिशन होगा. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को लेकर अभी तारीख पर कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन संभवत गत वर्षो की तरह जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू किया जा सकता है. साथ ही कहा कि जल्द ही कुलपति प्रोफेसर अनु सिंह लाठर सभी फैकल्टी के सदस्यों और डीन के साथ एडमिशन को लेकर मीटिंग करेंगी उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन की तारीख पर कोई फैसला लिया जाएगा.


ये भी पढ़ें: जानिए सीधे CBSE परीक्षा नियंत्रक से...परीक्षा रद्द होने के बाद आगे क्या ?


कट ऑफ सीबीएसई के रिजल्ट पर निर्भर करेगा

वहीं कट ऑफ के सवाल पर मलिक ने कहा कि सीबीएसई के रिजल्ट पर निर्भर करता है कि कटऑफ किस तरीके से रहेगी. बता दें कि गत वर्ष अंबेडकर विश्वविद्यालय में 97 - 98 फ़ीसदी तक दिल्ली के बाहर के छात्रों के लिए कट ऑफ निर्धारित की गई थी. मालूम हो कि अंबेडकर विश्वविद्यालय में दिल्ली के छात्रों के लिए 85 फ़ीसदी सीट आरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details