दिल्ली

delhi

AIIMS आरडीए ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंग अधिकारियों को किया सम्मानित

By

Published : May 13, 2021, 9:33 AM IST

एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर सभी विभाग के नर्सिंग ऑफिसर्स को बधाई दी और कोरोना महामारी के दौरान उनकी सेवाभाव को सम्मान देते हुए उन्हें मिठाई खिलाई. मेन ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन ड्राइव भी चलाया गया.

AIIMS  RDA facilitated nursing officers
नर्सिंग अधिकारियों को किया सम्मानित

नई दिल्ली:एम्स में अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कोरोना महामारी में नर्सिंग ऑफिसर्स के योगदान को सम्मान देते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर मेन ब्लड बैंक में प्लाज्मा डोनेशन ड्राइव भी चलाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कोरोना विजेता दूसरे प्रभावित लोगों की जान बचाने के लिये अपना प्लाज्मा डोनेट किये.

नर्सिंग अधिकारियों को किया सम्मानित
डॉक्टर्स ने पोस्टर लहराकर नर्सिंग स्टाफ की हौसला आफजाई की और उन्हें कोरोना वॉरियर कहा. इस अवसर पर राजेश भाटी ने कहा कि इस समय देश कोरोना संकट से जूझ रहा है. लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही नहीं हो पा रही है. कोरोना के गंभीर मरीजों की जान बचाने में प्लाज्मा थेरेपी सहायक सिद्ध हो रहा है. ऐसे में अंतराष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष्य में स्वैच्छिक प्लाज्मा डोनेशन ड्राइव चलाया गया. नर्सिंग ऑफिसर्स ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया.
नर्सिंग अधिकारियों को किया सम्मानित
नर्स के लिए इम्तिहान की घड़ी
इस अवसर पर एम्स आरडीए के अध्यक्ष डॉ. अमनदीप सिंह ने कहा कि अभी दुनिया में कोरोना का कहर है. ऐसे में नर्सेज की जिम्मेदारी बढ़ गयी है. यह नर्सिंग ऑफिसर्स समेत हम लोगों के लिए इम्तिहान की घड़ी है. हम लोग अपने घर-परिवार से दूर रहकर जान जोखिम में डालकर कोविड मरीजों की देखभाल कर रहे हैं. पहले ड्यूटी उसके बाद क्वारंटाइन, यही हमारी फिलहाल जिंदगी है. यह समय हम सबके लिए इम्तिहान का है.
नर्सिंग अधिकारियों को किया सम्मानित

ABOUT THE AUTHOR

...view details