दिल्ली

delhi

छह महीने में दूसरी बार बढ़े अमूल दूध के दाम, मदर डेयरी ने भी किया एलान

By

Published : Aug 16, 2022, 4:02 PM IST

अमूल दूध के दामों में एक बार फिर इजाफा Amul milk prices hiked once again हुआ है. छह महीने में लगातार दूसरी बार अमूल दूध के दाम बढ़े हैं. वहीं, मदर डेयरी ने भी मूल्य बढ़ोतरी की घोषणा की है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट

दूध के फिर बढ़े दाम
दूध के फिर बढ़े दाम

नई दिल्ली:अमूल दूध के दो रुपये दाम बढ़ाए जाने के बाद मदर डेयरी Mother Dairy ने भी दूध के दाम बढ़ाने का फैसला किया है. इससे कस्टमर्स को महंगाई का एक और झटका लगने वाला है. कंपनी ने एलान किया है कि वह भी दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करेगी. यह नई दर 17 अगस्त 2022 यानी कल से लागू होंगी.

इससे पहले सोमवार को देश की बड़ी दूध कंपनी अमूल ने भी अपने दूध के दाम में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. यह दरें भी 17 अगस्त 2022 से लागू होंगी. इसके पहले मार्च 2022 के महीने में सभी कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ाए थे उस वक्त भी दूध के दामों में 2 रुपए का इजाफा हुआ था और अब फिर अमूल और मदर डेयरी में दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर का इजाफा किया है, जो रात बारह बजे से लागू हो जाएगा.

एक किलो फुल क्रीम दूध की कीमत full cream milk price 59 से बढ़कर 61 रुपये हो गई है. टोंड दूध की कीमत 49 से बढ़कर 51 रुपये, डबल टोंड की कीमत 43 रुपये से बढ़कर 45 रुपये देने होंगे. वहीं, गाय के दूध की कीमत भी 51 रुपये से बढ़ कर 53 रुपये हो गयी है. यानी अगर कोई व्यक्ति 2 लीटर प्रतिदिन दूध खरीदता है तो अब उसे 120 रुपए महीना दूध का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ेगा.


छह महीने के अंदर दूसरी बार दूध के दामों में इजाफा होना लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ाने वाला है. वैसे ही लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं. सब्जी, अनाज और पेट्रोल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अब दूध बेचने वाली अमूल और मदर डेयरी की कंपनियों ने भी दो रुपए प्रति लीटर दूध के दामों में इजाफा कर दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details