दिल्ली

delhi

मुंडका अग्निकांड : करीब महीने भर बाद तीन परिवारों को दिए गए मृतकों के शव

By

Published : Jun 8, 2022, 8:24 PM IST

दिल्ली के मुंडका अग्निकांड के 27 दिनों के इंतजार के बाद बुधवार को आखिरकार तीन परिवारों का इंतजार ख़त्म हो गया. प्रशासन ने इन तीनों परिवारों को उनके रिश्तेदारों के शव सौंप दिए. इन तीनों मृतकों की पहचान मधु, मुस्कान और नरेंद्र के रूप में हुई है.

after-almost-a-month-bodies-of-dead-were-given-to-three-families
after-almost-a-month-bodies-of-dead-were-given-to-three-families

नई दिल्ली :दिल्ली के मुंडका अग्निकांड के 27 दिनों के इंतजार के बाद बुधवार को आखिरकार तीन परिवारों का इंतजार ख़त्म हो गया. प्रशासन ने इन तीनों परिवारों को उनके रिश्तेदारों के शव सौंप दिए. इन तीनों मृतकों की पहचान मधु, मुस्कान और नरेंद्र के रूप में हुई है. परिजनों ने यह आरोप लगाया है कि प्रशासन ने किसी भी तरह की कोई मदद नहीं की है.

संजय गांधी अस्पताल के शवगृह में मौजूद मुस्कान के बड़े भाई इस्माइल खान ने मुंडका हादसे की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. इस्माइल का कहना है कि 25-26 दिन धक्के खाने के बाद उन्हें अपनी बहन का शव दिया गया है. इस्माइल ने कहा कि 25 दिन तक वे लोग मुंडका थाना, एसडीएम ऑफिस और विधायक आफिस के चक्कर लगाकर थक चुके थे.

मुंडका अग्निकांड : करीब महीने भर बाद तीन परिवारों को दिए गए मृतकों के शव

उन्होंने सरकार पर सवालिया निशान खड़े करते हुए कहा कि अभी तक दस लाख रुपए की सहायता राशि भी नहीं मिली है. मृतकों के परिजनों ने हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मिलने की गुहार भी लगाई है.

मुंडका अग्निकांड : करीब महीने भर बाद तीन परिवारों को दिए गए मृतकों के शव

13 मई को मुंडका इलाके में एक सीसीटीवी के गोदाम में आग लग गई थी. इस हादसे में 27 लोगों की मौत हो गई थी. जिनमें 8 शवों की पहचान करके उनके परिजनों को पहले ही सौंप दिया गया था, लेकिन बाकी 19 शवों की शिनाख्त न होने के कारण उन्हें संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया था.

मुंडका अग्निकांड : करीब महीने भर बाद तीन परिवारों को दिए गए मृतकों के शव

परिजनों के डीएनए सैंपल लेकर शवों की पहचान के लिए एफएसएल भेजा गया था. अब कुछ लोगों की डीएनए रिपोर्ट आने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details