दिल्ली

delhi

DU: PG में दाखिले के लिए जारी हुई संशोधित तारीख, 18 नवंबर से दाखिला प्रक्रिया होगी शुरू

By

Published : Oct 30, 2020, 4:32 PM IST

PG में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से संशोधित तारीख जारी कर दी गई है. 18 नवंबर से विश्वविद्यालय में दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी. बता दें कि इसके लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.

admission process will start from november 18
PG में दाखिले के लिए जारी हुई संशोधित तारीख

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में पोस्ट ग्रेजुएशन में प्रवेश परीक्षा और मेरिट आधारित दाखिले के लिए संशोधित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक 3 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. जिसके तहत पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 18 नवंबर से दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी.

PG में दाखिले के लिए जारी हुई संशोधित तारीख

पीजी में दाखिले के लिए जारी होगी तीन मेरिट लिस्ट
वहीं पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर 18 नवंबर सुबह 10:00 से 20 नवंबर शाम 5:00 बजे तक इच्छुक छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके अलावा वह 23 नवंबर रात 11:59 तक फीस जमा करा सकेंगे. वहीं दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर 25 नवंबर सुबह 10:00 से 27 नवंबर शाम 5:00 बजे तक एडमिशन ले सकेंगे. इसके अलावा 30 नवंबर रात 11:59 तक फीस जमा करने का मौका होगा. वहीं तीसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर 2 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से 4 दिसंबर शाम 5:00 बजे तक एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


एक दिसंबर से शुरू होगी क्लास
इसके अलावा छात्र 7 दिसंबर रात 11:59 तक फीस जमा कर सकेंगे. साथ ही बता दें कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों की क्लास एक दिसंबर से शुरू होगी. वहीं दाखिला प्रक्रिया पूरी तरीके से ऑनलाइन होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details