दिल्ली

delhi

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक पर आदेश गुप्ता ने कांग्रेस नेताओं के लिए कह दी ये बड़ी बात

By

Published : Jan 12, 2022, 10:32 PM IST

पांच जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई लापरवाही को लेकर मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार काे दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने इस पूरे मामले पर प्रेस कांफ्रेंस करके कांग्रेस को प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई लापरवाही के मामले में न सिर्फ जिम्मेदार ठहराया बल्कि यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक एक षड्यंत्र के तहत की गई थी.

बीजेपी
बीजेपी

नई दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Delhi BJP President Adesh Gupta) ने पांच जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा (Security lapse of PM Narendra Modi in Punjab) में हुई बड़ी लापरवाही को लेकर सीधे तौर पर कांग्रेस के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में जो लापरवाही हुई है उसके पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी के नेतृत्व में चल रही कांग्रेस की सरकार जिम्मेदार हैं. आदेश गुप्ता बुधवार काे प्रदेश कार्यालय 14 पंडित पंत मार्ग में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस काे आड़े हाथाें लिया.

उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री के रूट पर लोगों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बारे में पंजाब पुलिस के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों और प्रशासन को जानकारी पांच जनवरी को पीएम के रूट से पहले दी गयी थी. लेकिन उसके बावजूद भी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. साथ ही साथ पंजाब पुलिस को भी पीएम के रूट पर एकत्रित हुई भीड़ को हटाने का या फिर उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने का निर्देश भी नहीं दिया गया. जो स्पष्ट रूप से दिखाता है कि पंजाब की सरकार किस तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक की लापरवाही की जिम्मेदार है. पांच जनवरी को प्रधानमंत्री (Security lapse of PM Narendra Modi in Punjab) के खून की साजिश रची गई थी, जो अब एक निजी चैनल द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के बाद सबके सामने आ चुकी है.

दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता की प्रेस कांफ्रेंस.

इसे भी पढ़ेंःPM security breach in Punjab: SC ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया

स्टिंग ऑपरेशन में सामने आए वीडियो के बाद यह साफ हो गया है कि पंजाब पुलिस के अधिकारियों द्वारा 23 और चार जनवरी को प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों और पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि प्रधानमंत्री के रूप में प्रदर्शनकारियों द्वारा बाधा उत्पन्न की जा सकती है और उन्हें रोका जा सकता है लेकिन उसके बावजूद भी पंजाब पुलिस को किसी प्रकार के एक्शन लेने या फिर पंजाब सरकार द्वारा किसी प्रकार का कोई भी कार्यवाही नहीं किया जाना यह दर्शाता है कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई लापरवाही सिर्फ एक लापरवाही ना होकर बल्कि एक षड्यंत्र था.

इसे भी पढ़ेंःPM की सुरक्षा पर केजरीवाल ने चन्नी सरकार पर साधा निशाना, पंजाब में CM कैंडिडेट को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई लापरवाही के ऊपर अपनी बात रखते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ऊपर भी निशाना साधा और कहा कि पूरे मामले पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब तक चुप्पी साध रखी है.जबकि अरविंद केजरीवाल हर दूसरे दिन पंजाब में जाकर रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. ऐसे में इस पूरे मामले पर चुप रहना प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई लापरवाही के मामले की निंदा ना करना अपने आप में संदेहास्पद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details