दिल्ली

delhi

ये हैं ठगों के बाप! ऑस्ट्रेलिया में बैठी बॉलीवुड अभिनेत्री से ठग लिए लाखों, कई को कर चुके हैं कंगाल

By

Published : Sep 19, 2019, 6:03 PM IST

साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि बॉलीवुड में काम कर चुकी अभिनेत्री ईशा श्रावणी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. उन्होंने साइबर सेल को फोन कर बताया कि किसी ने उनके साथ ऑस्ट्रेलिया आयकर विभाग का अधिकारी बनकर तीन लाख रुपये की ठगी की है.

साइबर ठगी का शिकार बनी ऑस्ट्रेलिया में बैठी अभिनेत्री

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया में सेटल हो चुकी अभिनेत्री ने सोचा भी नहीं होगा कि भारत में बैठे जालसाज उन्हें स्पूफ कॉलिंग के जरिये निशाना बना लेंगे. विकास पुरी के कॉल सेंटर से साइबर ठगों ने अभिनेत्री को आयकर अधिकारी बनकर फोन किया और तीन लाख रुपये ठग लिए. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अब तक सैकड़ों ऑस्ट्रेलियाई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके थे.

साइबर ठगी का शिकार बनी ऑस्ट्रेलिया में बैठी अभिनेत्री
साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि बॉलीवुड में काम कर चुकी अभिनेत्री ईशा श्रावणी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. उन्होंने साइबर सेल को फोन कर बताया कि किसी ने उनके साथ ऑस्ट्रेलिया आयकर विभाग का अधिकारी बनकर तीन लाख रुपये की ठगी की है. उन्हें जो कॉल आया था वह ऑस्ट्रेलिया का नंबर था. वहीं उनसे यह रकम वेस्टर्न यूनियन बैंक के माध्यम से भारतीय बैंक खाते में ली गई है. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर साइबर सेल ने जांच शुरू की..

इस तरह से ठगी गई अभिनेत्री
ईशा श्रावणी ने पुलिस को बताया कि ऑस्ट्रेलिया आयकर विभाग का अधिकारी बनकर फोन करने वाले ने बताया कि उनके टैक्स में गड़बड़ी है. अगर उन्होंने तीन लाख रुपये नहीं जमा करवाएं तो वह गिरफ्तार हो सकती हैं. कॉल करने वाले ने उनके अकॉउंटेंट का नंबर भी लिया. कुछ देर बाद अकॉउंटेंट के नंबर से उन्हें कॉल आया जिसने कहा कि यह रकम उन्हें देनी पड़ेगी. अभिनेत्री ने यह रकम बताये गए बैंक खाते में भेज दी. इसके बाद उन्हें कॉल कर बताया गया कि उनके बैंक खाते से आतंकी संगठन को रुपये गए हैं. इससे उन्हें गड़बड़ी का एहसास हुआ. उन्होंने जब लोकल पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई हैं.

तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
इस मामले की छानबीन एसीपी आदित्य गौतम की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रवीण की टीम ने शुरू की. पुलिस को पता चला कि यह एक गैंग है जो कॉल सेंटर खोलकर ऑस्ट्रेलिया के लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. इस जानकारी पर पुलिस ने सबसे पहले रुपयों की चेन को तलाशा और वेस्टर्न यूनियन के एजेंट भानुज बेरी को गिरफ्तार कर लिया. उससे हुई पूछताछ के बाद पुनीत चड्ढा और ऋषभ खन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया.आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ठगी के लिए विकास पुरी में एक कॉल सेंटर खोल रखा है. यहां लगभग 15 लोग काम करते हैं जो रात के 3 बजे से दोपहर के 12 बजे तक लोगों को कॉल करते हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के समय हमसे पांच घंटे आगे चलता है. कॉल करने वाला शख्स ऑस्ट्रेलिया के नागरिक की तरह ही बात करता था ताकि शिकार को शक न हो.

ऑस्ट्रेलिया के लोगों को ही बनाते थे निशाना
गिरफ्तार किया गया पुनीत चड्ढा एमबीए पढ़ा हुआ है, वहीं भानुज ने बीकॉम कर रखा है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह एक ऐप के जरिए वीआईओपी (स्कूफ) कॉल करते थे जिसमें उनके शिकार के पास वही नंबर दिखता था जो वह दिखाना चाहते हैं. इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के लोगों को निशाना बना रहे थे क्योंकि वह उनकी शिकायत करने भारत नहीं आएंगे. पुलिस ने जब आरोपियों के बैंक खाते खंगाले तो उनके पास से एक करोड़ से ज्यादा की राशि बैंक खातों में मिली है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बीते 8 महीने से इस तरह से ठगी कर रहे थे. पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

Intro:नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया में सेटल हो चुकी अभिनेत्री ने सोचा भी नहीं होगा कि भारत में बैठे जालसाज उन्हें स्पूफ कॉलिंग के जरिये निशाना बना लेंगे. विकास पुरी के कॉल सेंटर से साइबर ठगों ने अभिनेत्री को आयकर अधिकारी बनकर फोन किया और तीन लाख रुपये ठग लिए. उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अब तक सैकड़ों ऑस्ट्रेलियाई लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुके थे.


जयपाल खेरिया पुनीत चड्डा एमबीए कर चुका है वही भानु बीकॉम पड़ा है हेलो



Body:साइबर सेल के डीसीपी अन्येष रॉय ने बताया कि बॉलीवुड में काम कर चुकी अभिनेत्री ईशा श्रावणी ऑस्ट्रेलिया में रहती हैं. उन्होंने साइबर सेल को फोन कर बताया कि किसी ने उनके साथ ऑस्ट्रेलिया आयकर विभाग का अधिकारी बनकर तीन लाख रुपये की ठगी की है. उन्हें जो कॉल आया था वह ऑस्ट्रेलिया का नंबर था. वहीं उनसे यह रकम वेस्टर्न यूनियन बैंक के माध्यम से भारतीय बैंक खाते में ली गई है. उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर साइबर सेल ने जांच शुरु की..


इस तरह से ठगी गई अभिनेत्री
ईशा श्रावणी ने पुलिस को बताया कि ऑस्ट्रेलिया आयकर विभाग का अधिकारी बनकर फोन करने वाले ने बताया कि उनके टैक्स में गड़बड़ी है. अगर उन्होंने तीन लाख रुपये नहीं जमा करवाएं तो वह गिरफ्तार हो सकती हैं. कॉल करने वाले ने उनके अकॉउंटेंट का नंबर भी लिया. कुछ देर बाद अकॉउंटेंट के नंबर से उन्हें कॉल आया जिसने कहा कि यह रकम उन्हें देनी पड़ेगी. अभिनेत्री ने यह रकम बताये गए बैंक खाते में भेज दी. इसके बाद उन्हें कॉल कर बताया गया कि उनके बैंक खाते से आतंकी संगठन को रुपये गए हैं. इससे उन्हें गड़बड़ी का एहसास हुआ. उन्होंने जब लोकल पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई हैं.


तीन आरोपी हुए गिरफ्तार
इस मामले की छानबीन एसीपी आदित्य गौतम की देखरेख में इंस्पेक्टर प्रवीण की टीम ने शुरु की. पुलिस को पता चला कि यह एक गैंग है जो कॉल सेंटर खोलकर ऑस्ट्रेलिया के लोगों को ठगी का शिकार बनाता है. इस जानकारी पर पुलिस ने सबसे पहले रुपयों की चेन को तलाशा और वेस्टर्न यूनियन के एजेंट भानुज बेरी को गिरफ्तार कर लिया. उससे हुई पूछताछ के बाद पुनीत चड्ढा और ऋषभ खन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ठगी के लिए विकास पुरी में एक कॉल सेंटर खोल रखा है. यहां लगभग 15 लोग काम करते हैं जो रात के 3 बजे से दोपहर के 12 बजे तक लोगों को कॉल करते हैं. क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के समय हमसे पांच घंटे आगे चलता है. कॉल करने वाला शख्स ऑस्ट्रेलिया के नागरिक की तरह ही बात करता था ताकि शिकार को शक न हो.





Conclusion:ऑस्ट्रेलिया के लोगों को ही बनाते थे निशाना
गिरफ्तार किया गया पुनीत चड्ढा एमबीए पढ़ा हुआ है, वहीं भानुज ने बीकॉम कर रखा है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह एक ऐप के जरिए वीआईओपी (स्कूफ) कॉल करते थे जिसमें उनके शिकार के पास वही नंबर दिखता था जो वह दिखाना चाहते हैं. इस तरह से वह ऑस्ट्रेलिया के लोगों को निशाना बना रहे थे क्योंकि वह उनकी शिकायत करने भारत नहीं आएंगे. पुलिस ने जब आरोपियों के बैंक खाते खंगाले तो उनके पास से एक करोड़ से ज्यादा की राशि बैंक खातों में मिली है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह बीते 8 महीने से इस तरह से ठगी कर रहे थे. पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य लोगों की तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details