दिल्ली

delhi

दक्षिणी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई, सुरक्षा बलों की तैनाती

By

Published : May 12, 2022, 1:29 PM IST

Action against encroachment in South Delhi
Action against encroachment in South Delhi

गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली के अमर कॉलोनी थाना इलाके में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिसके लिए नगर निगम की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल और सैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की ओर से लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.इसी कड़ी में गुरुवार को अमर कॉलोनी थाना क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए नगर निगम की टीम के साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है.

गुरुवार को दक्षिणी दिल्ली नगर निगम का एक दस्ता अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने अमर कॉलोनी इलाके में पहुंचा. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई, जिसमें दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ-साथ सैन्य बलों के जवानों को भी तैनात किया गया.
बता दे, राजधानी दिल्ली में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने हैं, जहां बीजेपी के द्वारा इसे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई बताया जा रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी के द्वारा इसको राजनीति बताया जा रहा है. वहीं कांग्रेसी इसके लिए बीजेपी और आप दोनों को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details