दिल्ली

delhi

डाबड़ी इलाके में बाइक में लगाई आग, आरोपी की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी, CCTV फुटेज आया सामने

By

Published : Aug 23, 2022, 1:55 PM IST

पश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में एक बाइक में आग लगाने वाला आरोपी घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें एक लड़के को बाइक में आग लगाते देखा जा रहा है. पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी की प्रयास में जुटी है. set bike on fire in Dabri Delhi

डाबड़ी इलाके में बाइक में लगाई आग
डाबड़ी इलाके में बाइक में लगाई आग

नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली मेंडाबड़ी के चाणक्या प्लेस इलाके में घर के बाहर खड़ी बाइक में तीन दिन पहले आग लगाने की घटना हुई, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. आग लगाने की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया और पुलिस इस आधार पर आरोपी तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पा रही है. set bike on fire in Dabri Delhi

सीसीटीवी में कैद घटना लगभग सुबह के चार बजे की है. इसमें एक युवक घर के बाहर खड़ी बाइक के पास आता है और कुछ देर तक वह बाइक की पेट्रोल टैंक से पेट्रोल निकालने की कोशिश करता है. थोड़ी देर बाद वह चला जाता है और फिर वहां अपने हाथ में कुछ लेकर आता है. वह बाइक से पेट्रोल निकालकर उसे बाइक पर फेंक देता है और बहुत ही करीब से खड़े होकर बाइक में आग लगा देता है. आग लगने के बाद भी कुछ सेकंड तक वह पास ही खड़ा रहता है. जब उसे इस बात की तसल्ली हो जाती है कि बाइक में आग पूरी तरह से पकड़ लिया है उसके बाद वहां से चला जाता है.

डाबड़ी इलाके में बाइक में लगाई आग

ये भी पढ़ेंः नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार

घटना के बाद पीड़ित की जब नींद खुली तो उसे जोरदार आवाज सुनाई दी और जब वह नीचे भाग कर आए तो उन्होंने देखा कि बाइक में आग लगी है. इसके साथ ही पास खड़ी स्कूटी में भी आग लग गई है. उन्होंने फिर आसपास के लोगों को जगाया और पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की. हालांकि जब तक आग बुझती तब तक बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी. इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस को आरोपी का सीसीटीवी फुटेज भी दे दिया गया जिसमें आग लगाने की घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details