दिल्ली

delhi

आप विधायक सोमनाथ भारती ने चलाई इलेक्ट्रिक बाइक, वायु प्रदूषण कम करने का दिया संदेश

By

Published : Mar 6, 2021, 5:37 PM IST

राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल के ‘स्विच दिल्ली’ अभियान के तहत अब दिल्ली सरकार की ओर से इस अभियान से जुड़ने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का भी सहारा लिया जा रहा है, जिसके लिए मालवीय नगर विधानसभा से आप विधायक सोमनाथ भारती ने इलेक्ट्रिक बाइक चलाकर आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ एक बैठक की.

aap mla somnath bharti  aap mla somnath bharti on electric vehicles  awareness on electric vehicles in delhi  आप विधायक सोमनाथ भारती  इलेक्ट्रिक वाहनों पर जागरूकता का संदेश  केजरीवाल सरकार का स्विच दिल्ली अभियान
आप विधायक सोमनाथ भारती

नई दिल्ली :राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को लेकर लोगों को जागरूक और प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ‘स्विच दिल्ली’ अभियान की शुरुआत करने के बाद अब दिल्ली सरकार इस अभियान से जुड़ने के लिए रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का भी सहारा ले रही है.

आप विधायक सोमनाथ भारती

ये भी पढ़ें :सरिता विहार थाने में लगा कैंप, जवानों ने कराया आंखों का चेकअप

इसी सिलसिले में मालवीय नगर विधानसभा से आप विधायक सोमनाथ भारती ने इलेक्ट्रिक बाइक चलाकर आरडब्ल्यूए के लोगों के साथ एक बैठक की और इलेक्ट्रिक कार और बाइक खरीदने को लेकर जागरूक किया.

भारती ने कहा कि दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन को फ्री कर दिया है जिसके बाद सरकार को उम्मीद है कि इस घोषणा से दिल्ली में पेट्रोल वाहन कम होंगे और प्रदूषण भी कम होगा. वहीं अब दिल्ली में अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदते हैं तो करीब 3 लाख रुपए तक की छूट मिलने के अलावा दुपहिया वाहन पर 30 हजार रूपए तक की छूट मिलेगी.

ये भी पढ़ें :राजू पार्क में महीनों से पड़ा कूड़े का ढेर, नहीं हो रही सफाई

गौरतलब है कि दिल्ली की दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत दिल्ली में वाहनों से होने वाले वायु प्रदूषण को कम करने और ईवीएस अपनाने में दिल्ली को दुनिया का शीर्ष शहर बनाने का लक्ष्य रखा गया है. दिल्ली सरकार का लक्ष्य है कि 2024 तक दिल्ली में बिकने वाले प्रत्येक चार वाहनों में से एक इलेक्ट्रिक वाहन होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details