दिल्ली

delhi

आप नेता सोमनाथ भारती ने बीजेपी पर साधा निशाना, कही ये बात

By

Published : Sep 27, 2022, 3:04 PM IST

भारतीय जनता पार्टी पर सोमवार को आप विधायक सोमनाथ भारती ने जमकर निशाना (aap leader somnath bharti attacks on bjp) साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं के हितैषी होने का ढोंग करती है. इस दौरान उन्होंने भाजपा के शैलेंद्र सिंह मोंटी पर भी जमकर हमला बोला.

aap leader somnath bharti attacks on bjp
आप नेता सोमनाथ भारती का बीजेपी पर साधा निशाना

नई दिल्ली: आप विधायक सोमनाथ भारती ने भारतीय जनता पार्टी पर सोमवार को जमकर निशाना (aap leader somnath bharti attacks on bjp) साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा हिंदुओं के हितैषी होने का बस ढोंग करती है. भाजपा ने 16 सितंबर 2022 को एक वीडियो रिलीज किया था, जिसमें लैंड जिहाद के बारे में बताया गया था. इस वीडियो को बिना वेरिफाई किए चैनलों ने चलाया.

उन्होंने कहा कि बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की तिहाड़ जेल में कोराना से मौत हुई थी. आईटीओ के पीछे कब्रिस्तान में उन्हें दफनाने की तस्वीर दिखाकर भाजपा ने दिल्ली में दंगे कराने का प्रयास किया. यह दिखाता है कि भाजपा तुच्छ राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं के लिए कुछ भी करा सकती है.

उन्होंने भाजपा द्वारा जारी तस्वीर और एक अन्य तस्वीर दिखाते हुए कहा कि भाजपा ने दिल्ली और देश को गुमराह किया कि आम आदमी पार्टी कब्रिस्तान बनाने जा रही है. मैंने यह जानकारी उपराज्यपाल को बैठक के दौरान लिखित में दी है और बताया है कि जिन तस्वीरों को दिखाया गया वह सारे झूठे थे.

सोमनाथ भारती ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि शैलेंद्र सिंह मोंटी ने 2007 में पहली बार पार्षद का चुनाव लड़ा था. उस वक्त इस व्यक्ति के पास इतना भी पैसा नहीं था कि वह खुद का चुनाव प्रचार कर सके. तब हौज खास के निवासियों ने पैसा इकट्ठा कर इनके प्रचार का पैसा दिया था. मेरे पास इनके सारे एफिडेविट हैं.

वहीं, जब इस व्यक्ति ने 2020 में चुनाव लड़ा तो इनके पास 28 करोड़ रुपए थे. भाजपा ने ऐसी कौन सी मशीन लगा रखी है कि जिससे 2007 में जीरो से 2020 में 28 करोड़ हो गया. इन्होंने सोशल सर्विस के नाम पर 2007 से 2012 में 9 करोड़ और 2012 में 9 करोड़ से 2020 में 28 करोड़ कर लिए. भारती ने कहा कि इसके पास कई बड़े घर, फ्लैट, होटल, बार, रिजोर्ट और कृषि जमीनें हैं, लेकिन भाजपा का नेता होने की वजह से ईडी और सीबीआई इनकी जांच नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें-बीजेपी नेता ने आप विधायक पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप, ट्वीट कर दी जानकारी

मौके पर उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की, कि सबसे पहले शैलेंद्र सिंह मोंटी की ईडी और सीबीआई से जांच कराई जाए. अगर वह डीडीए की जमीनों को लेकर चिंतित हैं तो निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करें. भाजपा नेता शैलेन्द्र सिंह मोंटी ने जो जमीनें कब्जा कर होटल, मकान, शराब के ठेके बना रखे हैं, उन्हें गिराया जाए और इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाए. भाजपा नेता ने इतना बड़ा भ्रष्टाचार कर रखा है, लेकिन सीबीआई ईडी की निगाहें वहां पर हैं, जहां एक पैसा नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details