दिल्ली

delhi

Seelampur Firing : बच्चे के जन्मोत्सव के दौरान फायरिंग करने वाला आमिर अरेस्ट

By

Published : Aug 8, 2022, 3:59 PM IST

सीलमपुर थाना (Seelampur Police Station) इलाके के वसीम पुत्र तंजील ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे एक आमिर उर्फ ​​हमजा ने हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर खेल रहे बच्चों को डांटा और तुरंत वहां से चले जाने की धमकी दी. यह देख शिकायतकर्ता की आमिर उर्फ ​​हमजा से तीखी नोकझोंक हुई. जिस पर उसने गोली चला दी.

Seelampur Police Station Aamir alias Hamza
पुलिस के द्वारा अरेस्ट आमिर उर्फ हमजा

नई दिल्ली :सीलमपुर थाना (Seelampur Police Station) अंतर्गत जे ब्लॉक झुग्गी झोपड़ी में 3 बच्चों को गोली से घायल करने वाले आरोपी को पुलिस ने कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक ऑटोमेटिक पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद (Automatic Pistol Cartridges Recovered) किए हैं. इसने बच्चे के जन्म होने के बाद घर में मनाए जा रहे उत्सव के दौरान आमिर उर्फ हमजा (Aamir alias Hamza) ने बच्चों को डराने के लिए पिस्टल निकाला था और गोली चला दी थी. इसमें 3 बच्चे घायल (3 children Injured in Firing) हुए थे.

आपको बताते चलें कि 6 अगस्त की शाम को लगभग 06:15 बजे, पीसीआर कॉल के माध्यम से, पीएस सीलमपुर में फायरिंग की घटना संज्ञान में आयी थी, जिसमें तीन बच्चे घायल हो गए थे. इसके बाद तुरंत पुलिस टीम जे ब्लॉक, झुग्गी क्षेत्र, सीलमपुर में पहुंची और पाया कि 3 घायल बच्चों को उनके माता-पिता और स्थानीय लोगों द्वारा पहले ही जेपीसी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया था. अस्पताल पहुंचने पर शिकायतकर्ता वसीम पुत्र तंजील ने बताया कि शाम करीब साढ़े छह बजे एक आमिर उर्फ ​​हमजा ने हाथ में पिस्टल लेकर सड़क पर खेल रहे बच्चों को डांटा और तुरंत वहां से चले जाने की धमकी दी. यह देख शिकायतकर्ता की आमिर उर्फ ​​हमजा से तीखी नोकझोंक हुई. जिस पर उसने गोली चला दी. गोली पलट गई और वहां खेल रहे 07-13 वर्ष की आयु के 3 बच्चे घायल हो गए. गोली चलाने के बाद आमिर उर्फ ​​हमजा मौके से फरार हो गया.

यहां से हुयी गिरफ्तारी

इस घटना की जांच के दौरान एसआई सोरन सिंह, एचसी जयवीर सिंह, एचसी नवनीश की एक पुलिस टीम बनाकर एसएचओ सीलमपुर की देखरेख में आसपास के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन और विश्लेषण करने का काम शुरू किया, ताकि अपराधी के भागने के रास्ते का पता लगाया जा सके. तकनीकी निगरानी के साथ-साथ मानव स्रोतों को भी तैनात किया गया. इसके बाद कुछ ही घंटों में टीम ने उसकी लोकेशन को जीरो-इन कर लिया और मुखबिर के कहने पर जाल बिछाया गया और आमिर उर्फ ​​हमजा को मुख्य जीटी रोड पर धर्मपुरा रेड लाइट के पास के इलाके से रात करीब 11 बजे पकड़ लिया गया.

इसे भी पढ़ें :Illegal Arms Smuggling Racket : एक इटालियन पिस्टल व पांच देशी कट्टे के साथ दो अरेस्ट

पुलिस का कहना है कि उसके कब्जे से 1 परिष्कृत सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल बरामद हुयी है, जिसमें 2 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. उनकी पहचान 22 वर्षीय आमिर उर्फ ​​हमजा पुत्र इसरार के रुप में हुयी. वह नई सीलमपुर का बताया जा रहा है.

पुलिस के द्वारा लगातार कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और बताया कि कुतुबुद्दीन द्वारा अपने बच्चे के जन्म का जश्न मनाने के लिए एक समारोह आयोजित किया जा रहा था. सेलिब्रेशन के दौरान आमिर उर्फ ​​हमजा भी वहां मौजूद था. वहीं पर पहले बच्चों को डांट लगाई और पिस्टल से उन पर फायरिंग कर दी.

इसे भी पढ़ें :दिल दहलाने वाला वीडियो, ट्रक ने कार को टक्कर मारकर 200 मीटर तक घसीटा

फिलहाल पुलिस उसके पास मिली पिस्टल के स्रोत का भी खुलासा करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ साथ सीलमपुर इलाके में घटी एक और घटना के मामले में उसकी संलिप्तता संज्ञान में आयी है. फिलहाल पुलिस की मामले में आगे की जांच जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details